BCCI: भारतीय क्रिकेट का इतिहास उठाकर देखें तो कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने कई मौके पर भारत के लिए एक से बढ़कर एक कारनामा किया है और भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। यही वजह है कि उन खिलाड़ियों को सैलरी के रूप में बीसीसीआई काफी मोटी रकम देती है पर आज हम जिन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं, उन्हें संन्यास लिए काफी समय हो गए हैं। इसके बावजूद भी आज वो बीसीसीआई (BCCI) से काफी अच्छी- खासी रकम वसूल रहे हैं।
BCCI: युवराज सिंह

टीम इंडिया के सिक्सर किंग कहे जाने वाले युवराज सिंह जब अपने समय में भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी करने उतरते थे, तो उनके बल्ले से एक से बड़े एक शॉट देखने को मिलते थे। यही वजह है कि इस खिलाड़ी के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज है जिसे तोड़ पाना आज मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
युवराज सिंह जिनकी कुल कमाई आज 304 करोड रुपए है, वह कई तरह की लीग और ब्रैंड प्रमोशन के जरिए भी अच्छी कमाई करते हैं। इसके बावजूद भी हर महीने वह बीसीसीआई से ₹60000 पेंशन के रूप में ले रहे हैं। साल 2021 में कैंसर से जूझने के बाद भी युवराज सिंह ने जिस तरह से मैदान पर क्रिकेट खेला, वह आज भी कोई नहीं भूल पाया है।
इरफान पठान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान आज क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अक्सर कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं। इस खिलाड़ी ने भी अपने समय में भारत के लिए अपनी गेंदबाजी से एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने का काम किया है, जो इस वक्त कमेंट्री के अलावा कई तरह के विज्ञापन और टी-20 लीग में भी खेलते नजर आते हैं जिनकी इस माध्यम से काफी अच्छी कमाई होती है।
इसके बावजूद भी हैरानी की बात है कि इरफान पठान बीसीसीआई (BCCI) से हर महीने ₹60000 पेंशन के रूप में लेते हैं जबकि इस खिलाड़ी की कुल संपत्ति 60 करोड रुपए मानी जाती है जो आसानी से शानो शौकत से जी सकते हैं।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।