Virat Kohli: हाल ही में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपना चौथी आईसीसी ट्रॉफी जीती। पाकिस्तान और दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत खिताब जीतने में सफल रही। 5 मैचों में लगातार पांच जीत के साथ इंडियन टीम ने यह मुकाम हासिल किया। साथ ही विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा भी कायम रखा।

हालांकि इस बड़ी उपलब्धि के बावजूद विराट-रोहित पर बीसीसीआई की गाज गिरेगी। साथ ही दोनों दिग्गजों को करोड़ों का नुकसान होने जा रहा है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।

Virat Kohli-रोहित शर्मा को होगा करोड़ों का नुकसान!

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। पिछले साल टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद इन दोनों ने एक साथ टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया। वहीं बाकी दो फॉर्मैट में भी अब ये दिग्गज बस कुछ ही दिनों के मेहमान हैं। गौरतलब है कि टीम में ढेरों युवा खिलाड़ी मौजूद हैं, जो विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

अब जबकि विराट और रोहित केवल दो ही फॉर्मैट खेल रहे हैं, बीसीसीआई (BCCI) इनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बड़ा बदलाव कर सकती है। इसके तहते दोनों ही खिलाड़ियों का डिमोशन होने तय माना जा रहा है। फिलहाल विराट कोहली और रोहित शर्मा बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ए प्लस ग्रेड में हैं। इस सूची में मौजूद खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ की सैलरी मिलती है।

बीसीसीआई लेगी दोनों दिग्गजों पर एक्शन

वहीं इसके बाद ए ग्रेड में मौजूद प्लेयर्स 5 करोड़ की तनख्वाह पाते हैं। बीसीसीआई विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा को आगामी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ए ग्रेड में रख सकती है। यानि उन्हें पूरे दो करोड़ का नुकसान हो जाएगा। ए प्लेस कैटेगरी में फिलहाल विराट और रोहित के अलावा रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं।

Read More Here:

‘मेरे फेवरेट छोले भटूरे पर चर्चा करना जरूरी नहीं...’ विराट कोहली ने ब्रॉडकास्टरों को कुछ यूं धोया