3 सालों के बाद की वापसी और जड़ा शानदार शतक, Evin Lewis ने वेस्टइंडीज के लिए किया ये कमाल

Evin Lewis: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबलें में एविन लुईस ने 3 सालों के बाद वापसी की और उन्होंने वापसी करते हुए एक शानदार शतक जड़ा है। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Evin Lewis

Evin Lewis

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

क्रिकेट जगत के लिए हाल के दिन बेहद हैरान करने वाले रहे हैं। पहले न्यूजीलैंड ने अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीतकर तहलका मचाया, और अब वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ एक ऐतिहासिक सीरीज जीत दर्ज की है। श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका ने 2-1 से बढ़त हासिल की, लेकिन सीरीज का आखिरी मैच वेस्टइंडीज के नाम रहा। इस जीत के नायक रहे वह खिलाड़ी, जिसे तीन साल बाद वनडे टीम में वापसी का मौका मिला था।

वापसी के बाद एक शानदार शतक

पल्लेकेले के मैदान पर सीरीज के आखिरी मैच में बारिश का असर देखने को मिला, जिसके चलते मैच को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत छोटा करना पड़ा और दर्शकों को वनडे मैच में टी20 की रोमांचक झलक देखने को मिली। श्रीलंका ने 23 ओवर में 156 रन बनाए थे, जिसके बाद बारिश के कारण वेस्टइंडीज को 23 ओवर में 195 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। वेस्टइंडीज की टीम ने इस लक्ष्य को 22 ओवर में ही हासिल कर लिया, जिससे सभी हैरान रह गए। इस जीत में एविन लुईस ने नाबाद शतक लगाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

एविन लुईस का धमाकेदार प्रदर्शन

वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज की। यह मैच एविन लुईस के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि उन्हें तीन साल बाद वनडे टीम में खेलने का मौका मिला था। इस मौके का फायदा उठाते हुए उन्होंने 61 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इस शतकीय पारी के साथ ही वह वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। वेस्टइंडीज की ओर से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम है, जिन्होंने 1999 में बांग्लादेश के खिलाफ 45 गेंदों में शतक लगाया था। इसके बाद क्रिस गेल ने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ 55 गेंदों में शतक जड़ा था। अब एविन लुईस भी इस सूची में शामिल हो गए हैं।

 

READ MORE HERE: 

IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड की एतेहासिक जीत के टॉप 5 हीरो!

अंपायर कॉल के कारण आउट होने के बाद गुस्से में थे Virat Kohli, बेरीकैट में दे मारा बल्ला, देखें वीडियो!

IND vs NZ 2nd Test: भारत की इस शर्मनाक हार के ये खिलाड़ी हैं गुनहगार, देखें लिस्ट!

IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड ने किया Yashasvi Jaiswal पर रिव्यु बर्बाद, तो भारतीय फैंस ने मैदान पर किया ट्रोल

Latest Stories