IPL के बीच ICC ने तीन खिलाड़ियों पर की कार्रवाई, KKR के बॉलर पर लगा 2 मैच का बैन

आईसीसी क्रिकेट विश्वकप क्वालीफायर प्ले-ऑफ 2023 के 13वें मैच के दरमियान आईसीसी के नियमों का उल्लंघन देखने को मिला। यूएसए और जर्सी (United States vs Jersey) के बीच 4 अप्रैल को यह मुकाबला यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड, विंडहोक में खेला गया था।

New Update
kkr 1

Kolkata Knight Riders: Image credit: google, ipl

Ali Khan Banned, USA vs JER: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप क्वालीफायर प्ले-ऑफ 2023 (ICC Cricket World Cup Qualifier Play off 2023) के 13वें मैच के दरमियान आईसीसी के नियमों का उल्लंघन देखने को मिला। यूएसए और जर्सी (United States vs Jersey) के बीच 4 अप्रैल को यह मुकाबला यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड, विंडहोक में खेला गया था। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी भिड़ गए थे। इस मामले में तीन खिलाड़ियों पर कार्रवाई की गई है। इन प्लेयर्स पर जुर्माना लगाया गया है। इस लिस्ट में UAE के तेज गेंदबाज और आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के पूर्व खिलाड़ी अली खान (Ali Khan) का नाम शामिल है। आईसीसी ने खान (Ali Khan) पर दो मैचों का बैन भी लगाया है।

25 रन से जीता मुकाबला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएसए ने 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 231 रन बनाए थे। स्टीवन टेलर ने 100 गेंदों में 79 रन बनाए थे। जवाब में जर्सी की टीम 47.4 ओवर में 206 रन पर ढेर हो गई थी। यूनाइटेड स्टेट्स ने 25 रन से इस मुकाबले को जीता था। यूएसए के गेंदबाज अली खान ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 9.4 ओवर में 32 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए। इसी की चलते टीम को जीतने में मदद मिली। लेकिन उनकी एक गलती के चलते उन पर बैन लग गया।

प्लेयर्स में हुई कहासुनी

बता दें कि मुकाबले के दौरान तीन प्लेयर्स के बीच कहासुनी और झड़प देखने को मिली थी। इनमें यूएसए के अली खान और जसदीप सिंह के अलावा जर्सी के इलियट माइल्स शामिल थे। इन तीनों खिलाड़ियों को ही आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 का दोषी पाया गया है। इस कारण अली खान को UAE के लिए अगले दो मैच खेलने से बैन कर दिया गया है। अली खान आईपीएल का हिस्सा भी रहे हैं। साल 2020 में  कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था।

हालांकि इंजरी के चलते वह कोई भी मैच नहीं खेल सके थे और पूरे सीजन से ही बाहर हो गए थे। बैन के अलावा अली खान पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है। इसके अलावा जसदीप सिंह और इलियट माइल्स को बैन नहीं किया गया, लेकिन इन पर जुर्माना लगा है। तीनों खिलाड़ियों ने अपनी गलती मान ली है, जिसके बाद इस मामले में आगे सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

ये भी पढ़ें: RCB Vs LSG: लखनऊ उतरेगी बुलंद हौसले के साथ, क्या अपने घर में वापसी करेगी आरसीबी

ये भी पढ़ें: GT vs KKR: प्लेइंग 11 से बाहर हुए गुजरात के कप्तान Hardik Pandya, जानें क्या है वजह

Latest Stories