चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 24 वर्षीय Priyansh Arya ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में शतक जड़कर ढेर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी की काफी तारीफ हो रही है जिसकी मदद से पंजाब किंग्स ने सीएसके को 18 रनों से हराया हैं।

इस नीलामी में पंजाब किंग्स ने प्रियांश को 3.8 करोड़ में खरीदा था. नीलामी के दौरान उनके पीछे काफी टीम गई थी लेकिन अंत में जाकर पंजाब किंग्स ने बाजी मारी थी। वें इस सीजन के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बने थे लेकिन पंजाब किंग्स प्रियांश आर्या की पहली पसंद नहीं थी।

किस टीम से खेलना चाहते थे Priyansh Arya?

स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान इस युवा बल्लेबाज़ ने दिल्ली प्रीमियर लीग के समय बताया था कि वें आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से खेलना चाहते हैं। उन्होंने इस बातचीत के दौरान कहा था कि “मैं आरसीबी के साथ खेलना चाहता हूं क्योंकि विराट कोहली मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं और आरसीबी ने आज तक कभी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है - मैं इसमें मदद करना चाहता हूं।”

CSK के खिलाफ बनाए रिकॉर्ड:

इस मैच में Priyansh Arya ने ओपनिंग करते हुए मात्र 39 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था। उन्होंने इस मुकाबले में 42 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के बाद उनके नाम आईपीएल में भारतीय खिलाड़ी के तौर पर दूसरी सबसे तेज़ शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया हैं। वें आईपीएल में शतक जड़ने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए हैं।

Image

कौन है प्रियांश आर्या?

Priyansh Arya दिल्ली की तरफ से आक्रामक बल्लेबाज़ी करने के लिए जाने जाते है, दिल्ली प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में उन्होंने पिछले साल साउथ दिल्ली सुपरस्टारज की तरफ से खेलते हुए सभी का ध्यान आकर्षित किया था। इस टूर्नामेंट के एक मुकाबले में उन्होंने एक ही ओवर में 6 छक्कें जड़ दिए थे। वहीं इस टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 2 शतक की मदद से 608 रन बनाए थे और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए थे।

Read more:

GT vs RR Prediction: गुजरात और राजस्थान में किसकी होगी जीत, मैच से 1 दिन पहले जानिए सटीक भविष्यवाणी

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।