Mohammed Shami On Not Keeping Roza: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट अपने नाम किए। वहीं भारतीय पेसर टूर्नामेंट के बीच रोजा ना रखने के लिए काफी चर्चा में रहे। कई लोगों ने इस पर शमी की आलोचना की, तो तमाम लोग उनके सपोर्ट में भी नजर आए। अब एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शमी ने रोजा रखने पर कहा कि उनका करियर बर्बाद हो जाता।
रोजा रखने से बर्बाद हो जाता Mohammed Shami का करियर?
वायरल वीडियो में पहले तो मोहम्मद शमी ने कहा कि मैंने उस दिन रोजा तोड़ा था, मुस्लमान भाइयों और बहनों मुझे गलत मत समझना। फिर आगे शमी कहते हैं कि उन्हें ऐसा करने के लिए फोर्स किया गया था, नहीं तो वो लोग मेरा करियर बर्बाद करत देते। इसलिए मैं मुस्लमान भाइयों और बहनों से माफी मांगता हूं।
क्या है वीडियो की हकीकत?
तो आपको बता दें कि शमी का वीडियो पूरी तरह से फेक है। इस वीडियो में किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है। इस वीडियो को एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। शमी की तरफ से आधिकारिक तौर पर इस तरह का कोई बयान नहीं दिया गया है। इस तरह यह वीडियो और दावा पूरी तरह से झूठ साबित होता है।
मोहम्मद शमी ने अपना रोज़ा तोड़ने की वजह बताई... #MohammedShami #ChampionsTrophy2025 #cricketworld#ChampionsTrophyFinal2025 pic.twitter.com/OKTrbnI7AT
— mistar khan (@amjadkhan1529) March 9, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी में Mohammed Shami का कहर
इंजरी से वापसी करने वाले शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने उन्होंने टूर्नामेंट के 5 मुकाबलों में 9 विकेट अपने नाम किए। टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, जिसमें शमी ने 5 विकेट चटका थे। हालांकि इसके बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए ग्रुप चरण के आखिरी दो मुकाबलों में शमी को कोई सफलता नहीं मिल सकी थी।
फिर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला, जिसमें शमी ने कमाल करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे। फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में शमी ने 1 विकेट चटकाया था।
Read more:
'हम इसके काबिल नहीं', पुरस्कार वितरण समारोह में PCB की गैरमौजूदगी पर भड़के Kamran Akmal!