अबू दाबी टी20 लीग 2024 का सीजन अब समाप्ति की ओड़ आ चुका हैं। इस लीग का आज दूसरा क्वालीफायर मुकाबला मॉरिसविले सैम्प आर्मी और दिल्ली बुल्स के बीच खेला गया था। इस मुकाबलें में मॉरिसविले सैम्प आर्मी की टीम ने 5 विकेट से जीत अर्जित कर फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं।
मॉरिसविले सैम्प आर्मी की टीम ने इस मुकाबलें में कमाल का प्रदर्शन किया हैं और उन्होंने आसानी से 5 गेंद शेष रहते हुए ये मुकाबला अपने नाम कर लिया हैं। इसके बाद फाइनल मुकाबलें में उनका सामना डेक्कन ग्लैडिएटर से होने वाला हैं। इस मुकाबलें में फाफ डू प्लेसिस ने कमाल का कैच लपका हैं।
फाफ डू प्लेसिस ने लपका बेहतरीन कैच
फाफ डू प्लेसिस इस वक़्त 40 वर्ष के हो गए हैं लेकिन इस क्वालीफायर मुकाबलें में उन्होंने कमाल का कैच लपका लपका हैं जिसने सभी को चौका कर रख दिया है। इस उम्र में भी वें जिस तरीके से अपनी फिटनेस का प्रदर्शन कर रहे हैं वें काबलीय तारीफ हैं।
इस मुकाबलें की पहली पारी में आमिर हम्ज़ा दूसरा ओवर डाल रहे थे जहाँ उनके ओवर की चौथी गेंद पर शादाब खान ने कवर के ऊपर शॉट खेलने का प्रयास किया हैं। इसी बीच फैफ डू प्लेसिस ने एक हाथ से पीछे की ओर छलांग लगाते हुए एक बेहतरीन कैच लपका हैं।
40.Years.Old.🤯#ADT10onFanCode pic.twitter.com/w3QPBhsKtH
— FanCode (@FanCode) December 2, 2024
मॉरिसविले सैम्प आर्मी ने 5 विकेट से जीता मुकाबला
इस मुकाबलें के बारे में बात की जाए तो दिल्ली वुल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इस मुकाबलें में अपने 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना दिए थे। उनकी तरफ से टिम डेविड ने सर्वाधिक 14 गेंदों में 24 रन बना दिए थे।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।