सोमवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। जहां लो-स्कोरिंग मैच में आरसीबी ने लखनऊ को 18 रन से हराया। मुकाबले में मिली जीत के बाद बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) का बयान सामने आया है। फाफ का ऐसा कहना है कि उनकी टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने के फैसले से खुश थी।
ये भी पढ़ें- गंभीर से लड़ाई के बाद वायरल हुआ Kohli का इंस्टा पोस्ट, लिखा- जो दिखता है, सच नहीं...
आरसीबी ने बनाए 126 रन
मैच में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर मात्र 126 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया। लखनऊ की धीमी पिच पर जहां रन बनाना मुश्किल था, विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने नौ ओवरों में 62 रन जोड़े। कोहली और फाफ ने पावरप्ले में 42 रन जोड़े और दोनों एक अच्छी नींव रखने में सफल रहे। हालांकि टीम का मध्यक्रम ने खासा निराश किया।
फाफ ने 40 गेंदों में 44 रन बनाए, जबकि कोहली ने भी 30 गेंदों में 31 रनों का योगदान दिया। विराट का विकेट रवि बिश्नोई के खाते में आया।
लखनऊ की खराब शुरुआत
टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत खराब रही और दूसरी ही गेंद पर मोहम्मद सिराज ने काइल मेयर्स को शून्य पर आउट कर दिया। इसके बाद पावरप्ले में टीम ने 4 विकेट पर केवल 34 रन ही बनाए। लखनऊ पूरी तरह से आरसीबी के गेंदबाजों के सामने घुटने टिका चुकी थी। अंत में मेजबान टीम पारी के पूरे 20 ओवर भी ना खेल पाई और 19.5 ओवर के खेल में 108 रन पर सिमट गई।
ये भी पढ़ें- लड़ाई के बाद केएल राहुल और विराट कोहली के बीच क्या हुई बात? Suresh Raina ने किया खुलासा
क्या बोले फाफ?
आरसीबी की शानदार जीत के बाद फाफ डु प्लेसिस का बयान सामने आया है। पोस्ट मैच सेरेमनी में उन्होंने कहा-
“अलग, पूरी तरह से अलग (यहां की पिच बनाम चिन्नास्वामी)। हमने पहले छह ओवरों में वास्तव में अच्छा खेला। तभी आप उसी तरह खेल सकते हैं। छह ओवर में पचास की साझेदारी करना मैच बदलने वाला था। पहले बल्लेबाजी करना अहम था। स्पिनरों के लिए कड़ी मेहनत थी। महिपाल लोमरोर ने भी गेंद से अच्छा काम किया। अगर आप अच्छी जगह पर गेंद फेंक सकते हैं तो रन बनाना काफी मुश्किल होता है।”
फाफ ने आगे कहा-
"पिच को देखकर मेरे दिमाग में आया था कि यहां पर पहले बैटिंग करते हुए 135 का स्कोर काफी होगा। मैदान पर जाने से पहले हमने खिलाड़ियों से कहा कि यह मैच जिताने वाला स्कोर है। लगा कि अगर हम पावरप्ले में 2-3 हासिल कर लेते हैं, खासकर केएल के नहीं होने से तो यह मुश्किल होगा। कर्ण शर्मा के लिए मैं बहुत खुश हूं। उन लोगों में से एक जो हर समय कड़ी मेहनत करता है लेकिन पहचान नहीं पाता है। हेजलवुड की वापसी से अच्छा लगा।''
आरसीबी का अगला मुकाबला शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा।