ELIMINATOR से बाहर होने के बाद FAF DU PLESSIS ने दिया बड़ा बयान

आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को किया बाहर और क्वालिफायर 2 में बनाई अपनी जगह जानिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने क्या कहा मैच के बाद।

author-image
By Rahul Faujdar
New Update
u
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हरा दिया है और क्वालीफायर 2 में अपनी जगह पक्की कर ली है जहां वह भिड़ने वाले हैं सनराइजर्स हैदराबाद से और जो भी टीम वह मुकाबला जीतेगी वह खेलेगी कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल 2024 का फाइनल। 
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जिनकी शुरुआत काफी संभली हुई उनके ओपनर विराट कोहली और फाफ ने एक अच्छी शुरुआत दी लेकिन वह शुरुआत काफी तेज नहीं थी क्योंकि सामने थे ट्रेंट बोल्ट जिन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की गिरते पड़ते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 172 रन बना दिए लेकिन इतने रन अहमदाबाद के इस ग्राउंड पर काफी नहीं होने वाले थे और बाद में राजस्थान रॉयल्स की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उनके ओपनर ने काफी अच्छी शुरुआत की जायसवाल ने 45 रन बनाए कॉलर कदमोर  ने भी 20 रन की पारी खेली बीच में हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने कुछ विकेट्स जल्दी गवा दी लेकिन उसके बाद भी उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और चार विकेट से यह मुकाबला अपने नाम भी कर लिया मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने क्या कहा चलिए आपको बताते हैं ।

फाफ डू प्लेसिस ने कहा की इस ग्राउंड पर ड्यू आने की वजह से हमें लग रहा है कि हम 20 रन शॉट थे और अगर 20 रन हमारे और होते तो शायद यह एक अच्छा टारगेट होता उन्होंने अपने गेंदबाजों को क्रेडिट दिया कि उन्होंने बहुत अच्छी लड़ाई की अगर पिच की तरफ देखें तो यह पिच 180 रन वाला ही था लेकिन हम इतने भी नहीं बना पाए शुरुआत में नई बाल के साथ इस पिच पर मूवमेंट था लेकिन इस सीजन जो हमने देखा है इंपैक्ट प्लेयर रूल की वजह से यह लक्ष्य कभी भी ज्यादा नहीं होने वाला था लेकिन मैं अभी भी इस टीम पर गर्व महसूस करता हूं क्योंकि हमने शुरुआती 9 मैच में से आठ मैच हारे थे और उसके बाद लगातार छह मैच जीत कर प्लेऑफस में हमने जगह बनाई और आज हमने बल्ले के साथ कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और मुझे लगता है कि हम 20 रन कम रह गए।


READ MORE HERE: -

Janhvi Kapoor और ORRY को RCB vs RR मैच के दौरान स्टेडियम में देखा गया

KKR की जीत के बाद SHAHRUKH KHAN ने मनाया जश्न

KKR vs SRH: कोलकाता बनी पहली FINALIST, हैदराबाद को 8 विकेट से हराया

MS DHONI ने युवा खिलाड़ी के लिए कहा 'कोई भी आपको उम्र में छूट नहीं देता'......
Latest Stories