फाफ ने बताया क्यों प्लेऑफ में नहीं पहुंची RCB, दिनेश कार्तिक के फ्लॉप शो पर बोले...

आरसीबी की हार के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) का रिएक्शन सामने आया है। फाफ ने बताया कि आखिरी क्यों टीम प्लेऑफ में जगह पक्की नहीं कर सकी। पोस्ट मैच सेरेमनी में आरसीबी कैप्टन ने टीम की हार का कारण बताया।

Faf du Plessis

Faf du Plessis, image ipl/bcci

New Update

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। रविवार को अपने आखिरी लीग मुकाबले में टीम को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 6 विकेट से मिली हार का सामना करना पड़ा। RCB के लिए यह करो या मरो वाला मैच था, जिसमें टीम अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही। टीम की हार के साथ ही खिताबी जीत का सपना संजो रहे दुनियाभर के आरसीबी फैंस का दिल फिर टूट गया। 

आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 197/5 का स्कोर बनाया। टीम के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने लगातार दूसरा शतक जड़ते हुए नाबाद 101 रन बनाए। 198 रन के टारगेट को गुजरात ने आखिरी ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। GT की जीत में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने नाबाद 104 रन बनाए। 

ये भी पढ़ें- IPL Playoffs में किसका होगा किससे सामना, कहां खेले जाएंगे मुकाबला; एक क्लिक में जानें सब कुछ

हार पर सामने आया रिएक्शन

आरसीबी की हार के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) का रिएक्शन सामने आया है। फाफ ने बताया कि आखिरी क्यों टीम प्लेऑफ में जगह पक्की नहीं कर सकी। पोस्ट मैच सेरेमनी में आरसीबी कैप्टन ने कहा, 

''सच में यह काफी निराशजनक रहा है। गिल ने बहुत शानदार पारी खेली। हमें उनका विकेट चाहिए था। मुझे लगा कि यह एक अच्छा स्कोर था। पहली पारी में काफी नमी थी। दूसरी पारी में गेंद ग्रिप नहीं कर रहा था। इसके बावजूद मुझे लगा कि यह बढ़िया स्कोर होगा। मुझे लगता है कि हमारे टॉप चार बल्लेबाजो ने काफी रन बनाए। हालांकि हमारे मिडिल ऑर्डर में और चाहिए थे।'' 

f

विराट की हुई तारीफ 

फाफ ने शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली की जमकर तारीफ की। इस सीजन कोहली के साथ रनों का अंबार लगाने वाले डु प्लेसिस ने कहा, 

''विराट ने पूरे सीजन में काफी अच्छा क्रिकेट खेला है। मुझे ऐसा लगता है कि अभी विराट में बहुत कुछ बाकी है। वह टी20 भी शानदार तरीके से खेल रहे हैं।''

दिनेश पर भी बोले फाफ

आरसीबी के लिए निर्णायक मैच में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने एक बार फिर से निराश किया। वह अपनी पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। फाफ ने उनके ऊपर बात करते हुए कहा, 

''हमें मैचों को फिनिश करने में सुधार लाना होगा। खासकर आखिर में तेजी से रन बनाने की जरूरत है। पिछले साल दिनेश कार्तिक काफी जबरदस्त फॉर्म में थे और बेहतरीन तरीके से मैचों को फिनिश कर रहे थे लेकिन इस सीजन वो उस हिसाब से रन नहीं बना पाए। अगर आप दूसरी टीमों को देखें तो उनके पास छठे-सातवें नंबर पर अच्छे हिटर्स मौजूद थे। हमें भी इसी तरह के बेहतरीन हिटर्स की जरूरत है।''

ये भी पढ़ें- मुंबई ने 12 गेंद पहले हासिल किया 201 रन का लक्ष्य, ग्रीन ने जड़ा शतक

#Virat Kohli #rcb #shubman gill #Dinesh Karthik #Faf du Plessis #RCB vs GT
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe