Fakhar Zaman Injury Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पहले ओवर की जिम्मेदारी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को सौंपी। ओवर की दूसरी गेंद पर कीवी बल्लेबाज विल यंग ने ऑफ साइड की दिशा में शॉट खेला। गेंद को रोकने के लिए फखर जमान ने मिड ऑफ से दौड़ लगाई और गेंद रोकने के चक्कर में वह गिर गए।
इसके बाद फखर मैदान के बाहर चले गए और उन्हें सब्सीट्यूट फील्डर कामरान गुलाम ने रिप्लेस किया। मैदान के बाहर जाने के बाद फिजियो ने फखर की इंजरी का जायजा लिया। बता दें कि इससे पहले फखर घुटने की इंजरी से परेशान रह चुके हैं, जो पाकिस्तान के लिए चिंता की बात हो सकती है।
इस इंजरी के बाद मुकाबले में कॉमेंट्री कर रहे रमीज राजा ने कहा, "वह मैदान के बाहर हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं। अगर यहां पाकिस्तान के मुख्य बैटिंग फोर्स फखर जमान को इंजरी होती है, तो यह दुर्घटना होगी।"
अब देखना दिलचस्प होगा कि फखर बैटिंग के लिए मैदान पर आते हैं या नहीं। फखर पाकिस्तान के मख्य बल्लेबाजों में शुमार हैं। फखर का ना खेलना टूर्नामेंट में पाकिस्तान को बड़ा झटका दे सकता है।
2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में किया था कमाल
बता दें कि 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 338/5 रन बोर्ड पर लगाए थे। टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे फखर जमान ने अहम पारी खेलते हुए 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 114 रन बोर्ड पर लगाए थे। फखर के शतक की बदौलत पाकिस्तान ने 180 रनों से जीत दर्ज की थी। रन चेज करते हुए टीम इंडिया 30।3 ओवर में 158 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
Read more:
Champions Trophy में भारत बनाम पाकिस्तान के मैचों में कैसी होगी पिच कंडीशन, देखें ख़ास रिपोर्ट!
Champions Trophy 2025 में ये दिग्गज संभालेंगे हिंदी कॉमेंट्री का दारोमदार, यहां देखें पूरी लिस्ट
Champions Trophy 2025: सभी आठ टीमों की ताकत और कमजोरियों का विश्लेषण, जानिए इधर...