आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की अब उल्टी गिनती शरू होगई है कयोंकि 19 फरवरी से इस टूर्नामेंट काआगाज़ होने जा रहा है जो पाकिस्तान के द्वारा होस्ट किया जाने वाला हैं। इसी कारण पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

इस टूर्नामेंट से पहले स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि वें जसप्रीत को लेकर अपना प्लान साझा किया हैं। उन्होंने इस बातचीत में बताया कि उन्होंने न सिर्फ बुमराह बल्कि सभी खिलाड़ियों के लिए प्लान बनाया हैं।

जसप्रीत बुमराह पर क्या बोले फखर ज़मान!

फखर ज़मान ने स्पोर्ट्स यारी से बातचीत के दौरान बताया कि जसप्रीत बुमराह एक कमाल के गेंदबाज है जहां वें काफी अच्छे फॉर्म में है। हालांकि जब भी वें प्लान बनाते है तो सभी 11 के3 11 खिलाड़ियों के लिए ही प्लान बनाते हैं। हम सभी अपनी कमियों पर ध्यान देते है और उन ही चीजों पर सुधार करने का प्रयास करने की कोशिश करते है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 को लेकर क्या बोला?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की तरफ से फखर ज़मान ने कमाल का प्रदर्शन किया रहा जहां उंन्होने शतक जड़कर पाकिस्तान को इस मुकाबले में जीत दिलवा दी थी।

इस पारी को याद करते हुए उंन्होने बोला कि ऐसी पारी को कोई भी पूरे जीवन ही याद रखता है। उन्होंने बताया कि जब से उन्होंने डेब्यू किया तब से पाकिस्तान ने चार मुकाबले जीते और टीम में उनका प्रदर्शन और खिताब जीताना बेहद जरूरी था।

उन्होंने आगे भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि का टूर्नामेंट में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जहां ऐसे टीम का प्रदर्शन इस से पहले उन्होंने कभी भी नहीं देखा था। उन्होंने कहा कि " फाइनल में हमारा दिन था और इसी कारण शायद हम वें मुकाबला जीत पाए थे।

हालिया फॉर्म कैसा है?

फखर ज़मान अभी अंतर्राष्ट्रीय टी20 लीग खेल रहे है जहां अपने फॉर्म को लेकर उन्होंने कहा कि "आप जितनी भी लीग खेल लो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का अलग ही दबाव और लेवल होता है। हालांकि ये लीग फॉर्म के लिए अच्छा काम कर रही है जहां अभ्यास करने का काफी अच्छा मौका मिल रहा हैं।

Read More Here:

अब Ranji Trophy में खेलते नजर आएंगे Rohit Sharma? भारतीय कप्तान ने जताई ये इच्छा!

खिलाड़ियों पर सख्त हुई BCCI, विदेशी दौरों पर पत्नियों के जाने पर रोक, अब टीम बस में ही ट्रैवेल करेंगे रोहित-कोहली

हरियाणा बनाम कर्नाटक-महाराष्ट्र बनाम विदर्भ होगा Vijay Hazare Trophy का सेमीफाइनल, जानें कब और खेले जाएंगे मुकाबले

South Africa Squad: आगामी Champions Trophy के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का हुआ ऐलान