Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad, CSK vs SRH, MS Dhoni: पूर्व भारतीय कप्तान और आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के फैंस की संख्या करोड़ों में है। यह फैंस अपने चहेते क्रिकेटर के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। लोग माही को खेलते देखने के लिए सैकड़ों-हजारों किमी का सफर तय कर मैदान में पहुंचते हैं। सभी की बस एक ही ख्वाहिश होती है कि एक बार कैप्टन कूल का दीदार हो जाए। धोनी के चाहने वाले सात समुंदर पार कर सिर्फ धोनी को देखने आईपीएल में आते हैं। आरसीबी के खिलाफ मैच में एक फैन न्यूयार्क से धोनी को खेलते देखने के लिए बेंगलुरु पहुंचा था।
छोड़ दी परीक्षा
अब शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच में भी धोनी का एक जबरा फैन मैदान में नजर आया। इस फैन ने धोनी के लिए अपने सेमेस्टर एग्जाम ही छोड़ दिए। इस शख्स ने अपने हाथ में एक पोस्टर पकड़ा हुआ था, जिस पर लिखा था- मैंने माही भाई के लिए अपने सेमेस्टर एग्जाम छोड़ दिए। एग्जाम तो अगले साल भी दे सकता हूं पर माही भाई अगला आईपीएल नहीं खेलेंगे। लव फॉर्म महाराष्ट्र। अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
अब तक जीते 4 मुकाबले
बता दें कि धोनी पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वह अब सिर्फ आईपीएल में ही खेलते नजर आते हैं। लेकिन फैंस के बीच आज भी उनकी दीवानगी बरकरार है। चेन्नई अपने होम ग्राउंड पर खेल रही हो या किसी अन्य मैदान पर, मैच के दौरान सिर्फ धोनी-धोनी के नारे ही गूंजते हैं। आईपीएल 2023 में चेन्नई ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं और 4 में जीत हासिल की है। टीम 8 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे पायदान पर है। चेन्नई अपना अगला मैच 23 अप्रैल को कोलकाता के खिलाफ उनके होम ग्राउंड ईडन गार्डन में खेलेगी।
ये भी पढ़ें: 41 की उम्र में भी कम नहीं हुई MS Dhoni की फुर्ती, विकेट के पीछे से बना दिया यह रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: नरम पड़ा पाकिस्तान, PCB चीफ बोले- न्यूट्रल वेन्यू पर एशिया कप खेलने और विश्वकप के लिए भारत जाने की सलाह मिली