Saha ने बजाई लखनऊ की बैंड.. फैंस बोले- WTC Final में राहुल की जगह करो शामिल

ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने एक बार फिर से वर्ल्ड क्रिकेट का ध्यान अपनी ओर खिंच लिया है। लखनऊ के खिलाफ साहा 43 गेंदों पर 81 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए।

New Update
क

Wriddhiman Saha, image twitter

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने एक बार फिर से वर्ल्ड क्रिकेट का ध्यान अपनी ओर खिंच लिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी IPL 2023 के 51वें मुकाबले में साहा का बल्ला जमकर बोला। दाएं हाथ को ओपनिंग बल्लेबाज ने लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और केवल 43 गेंदों पर 81 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर पवेलियन लौटे। 

188.37 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस आतिशी पारी में साहा ने 10 चौके और 4 लंबे-लंबे छक्के लगाए। एक समय लग रहा था कि वह शतक लगाने में कामयाब होंगे, लेकिन पारी के 13वें ओवर में बाउंड्री लाइन पर अपना विकेट गंवा बैठे। 

ये भी पढ़ें- अपना नाम बदलकर 'नो हिट शर्मा' रख लें Rohit... पूर्व भारतीय दिग्गज ने लगाई हिटमैन को कड़ी फटकार

कमाल की फॉर्म 

ऋद्धिमान ने केवल 20 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। इस सीजन साहा कमाल की फॉर्म में हैं। अब तक खेले 11 मैचों में वह 28.55 की औसत और 137.43 के जोरदार स्ट्राइक रेट के साथ कुल 257 रन बना चुके हैं। हर मैच में वह गुजरात टाइटंस को धमाकेदार शुरुआत दिलान में सफल रहे। 

साहा की इसी फॉर्म को देखते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें जून में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया में शामिल किए जाने की मांग उठने लगी है। फैंस का ऐसा कहना है कि चोटिल केएल राहुल की जगह बीसीसीआई को साहा को टीम में जगह देनी चाहिए। WTC Final 7 से 11 जून के बीच ओवल के मैदान पर खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। 

क्या बोले फैंस..

टीम इंडिया से हुई छुट्टी

2021 में ऋद्धिमान साहा को भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। 38 वर्षीय साहा अनुभवी विकेटकीपर खिलाड़ी है। भारत के लिए उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में 29.41 की औसत से कुल 1353 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है।

साहा को अगर केएल राहुल की जगह टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया जाता है, तो उनका अनुभव कप्तान रोहित शर्मा और टीम के खासा काम आएगा।

ये भी पढ़ें- DC vs RCB: IPL 2023 के दौरान फिर हुई नोक-झोंक... इस बार दिल्ली के ओपनर से भिड़ गए RCB के सिराज

Latest Stories