Rohit Sharma: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी टेस्ट से पहले भारत ने अपने ही कप्तान रोहित शर्मा को ड्रॉप कर दिया। अब सोशल मीडिया पर फैंस "रिटायर" ट्रेंड करा रहे हैं। बता दें कि रोहित पिछले कुछ समय से लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। यही वजह है कि उनसे टीम की कप्तानी भी नहीं हो पा रही थी। इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। हेड कोच गौतम गंभीर ने हिटमैन को बाहर का रास्ता दिखा दिया। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर भारतीय फैंस इस दिग्गज खिलाड़ी का काफी मजाक भी बना रहे हैं।

सोशल मीडिया पर बना Rohit Sharma का मजाक

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस समय एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहे अंतिम टेस्ट से उन्हें बाहर बैठना पड़ा। गौतम गंभीर ने उनके स्थान पर शुभमन गिल को तवज्जो दी। रोहित ने अब तक खेले गए 3 टेस्ट की 5 पारियों में केवल 31 रन जोड़े थे। ऐसे में उनपर गाज गिरी और उन्हें ड्रॉप कर दिया गया।

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर भारतीय फैंस रोहित शर्मा को रिटायरमेंट लेने की नसीहत दे रहे हैं। कई सारे यूजर्स का ये कहना था कि अब समय आ गया है जब हिटमैन टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लें। कुछ यूजर्स ने ये तक कहा कि रोहित शर्मा कभी टेस्ट खेलने के लायक ही नहीं थे।

क्रिकेट इतिहास के पहले कप्तान जो हुए ड्रॉप

क्रिकेट के इतिहास में रोहित शर्मा पहले ऐसे कैप्टन हैं, जिन्हें एक चलती टेस्ट सीरीज के दौरान ड्रॉप कर दिया गया। इससे पहले ऐसा कभी भी नहीं देखा गया था। ये कुछ ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे रोहित निश्चित तौर पर भूल जाना पसंद करेंगे।

यहां देखें ट्वीट:

Read More Here:

Ayush Mhatre ने तोड़ा Yashasvi Jaiswal का महान रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की 2024 की टेस्ट टीम में Pat Cummins को नहीं, बल्कि Jasprit Bumrah को बनाया कप्तान!

सिडनी टेस्ट में 142 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Sam Konstas, सचिन का कीर्तिमान भी निशाने पर

TEAM INDIA के लिए 2024 का सबसे बेस्ट मोमेंट: देखें वीडियो, दिल हुआ गार्डन-गार्डन