Irfan Pathan Yusuf Pathan Holi During Ramadan: 22 फरवरी से भारत के छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग खेली जा रही है। अब उसके फाइनल का समय आ गया है, जो इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स (INDM vs WIM Final) के बीच खेला जाएगा। इसी लीग के दौरान होली का पर्व भी मनाया गया, सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताबी भिड़ंत में प्रवेश पाया था। उसके बाद सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह के साथ-साथ इरफान पठान और यूसुफ पठान को भी होली खेलते देखा गया था।

Irfan Pathan and Yusuf Pathan Holi During Ramadan

सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर युवराज सिंह के साथ प्रैंक करते देखा गया था। उसी वीडियो में सचिन ने Yusuf Pathan को पिचकारी से भिगो दिया था। उनके अलावा Irfan Pathan भी Holi खेलते नजर आए थे। अब रमजान के महीने में होली खेलने के लिए कुछ लोगों ने पठान भाइयों को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

जब Irfan Pathan ने भी साथी क्रिकेटरों के साथ Holi खेलने का वीडियो साझा किया तो उनका कमेन्ट सेक्शन ट्रोलर्स से भर गया था। किसी ने कहा कि कहीं दोनों भाइयों पर फतवा जारी ना हो जाए। वहीं किसी ने पठान भाइयों को ट्रोल करके कहा कि रोजा रखते हुए भी होली खेल रहे हैं, ये बेकार काम सिर्फ भारतीय मुसलमान ही कर सकते हैं।

इरफान सर आप...

एक फैन ने इरफान पठान के वीडियो पर निराशा जताते हुए कहा, "इरफान सर आप मुसलमानों के बच्चों के रोल मॉडल हैं, फिर भी यह सब काम कर रहे हैं। रमजान चालू है और आप।" ट्रोलर्स के अभद्र कमेन्ट यहीं नहीं रुके, एक व्यक्ति ने यह तक कह दिया कि पैसा इंसान को नंगा और बेशर्म बना देता है। याद दिला दें कि इससे पहले मोहम्मद शमी की एक्स-वाइफ हसीन जहां और उनकी बेटी को भी Holi खेलने के लिए खूब ट्रोल किया गया था।

भारत-वेस्टइंडीज में होगा फाइनल

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आगाज 22 फरवरी से हुआ था। टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने भाग लिया, लेकिन फाइनल तक का सफर केवल भारत और वेस्टइंडीज ही तय कर पाए हैं। भारत ने सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 94 रनों से रौंद डाला था, दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम श्रीलंका को 6 रनों के करीबी अंतर से हराकर फाइनल तक पहुंची है।

Read More Here:

IPL 2025 का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है चेन्नई सुपर किंग्स, जानें CSK की सबसे मजबूत कड़ी

Champions Trophy 2025 खेलने वाली इस टीम को बैन करेंगे ICC अध्यक्ष जय शाह?