Mohammad Rizwan: पाकिस्तान के वाइट बॉल के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का इस वक्त सोशल मीडिया पर मजाक बन रहा है। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाड़ी अकसर गलत इंग्लिश बोलते हुए दिखाई देते हैं और इसमें कई खिलाड़ी शामिल हैं। अब ठीक ऐसा ही हुआ है और इसी वजह से रिजवान का मजाक बन रहा है।

बता दें कि मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहाँ पर दोनों टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का पहला मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया, जहाँ पर पाकिस्तानी टीम को 2 विकेट से हार का समाना करना पड़ा है। ऐसे में इस मैच के बाद जब रिजवान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट से बातचीत कर रहे थे, तो इस दौरान वे गलत इंग्लिश बोलते हुए नजर आए।

गलत इंग्लिश बोलते हुए नजर आए Mohammad Rizwan

पहले मैच में हार के बाद जब पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रिजवान बातचीत के लिए पहुँचे, तो वहाँ पर गिलक्रिस्ट मौजूद थे। गिलक्रिस्ट ने सवाल किया कि "आपकी टीम भले ही जीत हासिल नहीं कर सकी लेकिन टीम ने गेंद और बल्ले के साथ लड़ाई लड़ी। इस पर आपका क्या कहना है?" इस पर उन्होंने कहा कि "हम ऐसी टीम चाहते हैं और परिस्थिति में कार्य कर सके। परिणाम सिर्फ अल्लाह पाक के हाथों में है।" हालाँकि, इस दौरान वे गलत इंग्लिश बोलते हुए दिखाई दिए।

इसके अलावा गिलक्रिस्ट ने सवाल किया कि पाकिसतन के कप्तान के तौर पर इस फॉर्मेट में आपका पहला मैच और आपका अनुभव कैसा रहा? इस पर भी रिजवान क्या कहना चाहते थे ये किसी के भी समझ में नहीं आया। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर उनका मजाक बन रहा है और प्रशंसक उन्हें बहुत ट्रोल कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा कि ये मदरसा छाप ने क्या बोलै है इसको खुद नहीं पता और जो बोला है, उसे दोबारा बोल भी नहीं सकता है। तो वहीं एक फैन ने लिखा कि इंग्लिश वहाँ पर किसी कोने में रो रही होगी। तो वहीं तमाम फैंस उन्हें मौलाना बताने लगे. इसी तरह से रिजवान का सोशल मीडिया पर लोग मजाक बनाते हुए नजर आये।

READ MORE HERE :

IND vs NZ 3rd Test: तीसरे मैच में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने किया निराश, देखें पहली पारी की पूरी हाइलाइट्स

Rishabh Pant ने भारत को संकट से निकाला, 36 बॉल में फिफ्टी बनाकर जायसवाल के रिकॉर्ड को तोड़ा

IND vs NZ 3rd Test: Sarfaraz Khan अपने घरेलू मैदान पर सुपर फ्लॉप प्रदर्शन, मुंबई में जीरो पर हुए आउट

IPL 2025 Retention: अगले सीजन के रिटेंशन के लिए सभी टीमों ने खर्च कितने पैसे, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।