बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अभी फारूकी अहमद को क्रिकेट बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्होंने बांग्लादेश के नजमुल हसन को रिप्लेस किया है। बांग्लादेश में पिछले कुछ समय से स्थिति सामान्य नहीं थी और इसी कारण अभी ये बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
रिजर्वेशन के खिलाफ बांग्लादेश में काफी हिंसक प्रदर्शन हुए थे। इसी कारण से देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भी देश छोड़ कर जाना पड़ा था। इसके बाद बाकी के अन्य बड़े अधिकारी भी देश छोड़ कर जा चुके थे और अब नई सरकार के आने के बाद से ही कई बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। जिसकी चपेट में अब क्रिकेट भी आ चुका है।
Bangladesh Cricket: बांग्लादेश क्रिकेट को मिला नया अध्यक्ष
बांग्लादेश क्रिकेट टीम अभी पाकिस्तान के दौरे पर हैं जहाँ उन्हें 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दोनों ही टीमो के बीच पहला मुकाबला आज रावलपिंडी के मैदान में खेला जा रहा था। पहले दिन बारिश ने मुकाबले में खलल डाली है।
फारूकी अहमद की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में बांग्लादेश के लिए कुल 7 वनडे मुकाबले खेले है। उन्होंने अपने इस 7 मुकाबलों के करियर में 15 की औसत से 105 रन बनाए है जिसमे एक अर्धशतक भी शामिल है। वो इस से पहले 2003 से 2007 और 2013 से 2016 तक टीम के चीफ सेलेक्टर भी रह चुके है।
उनके पास बंगलादेश क्रिकेट को चलाने का काफी अनुभव है और बंगलादेशी क्रिकेट प्रेमियों को उनसे काफी ज्यादा उम्मीद है। बांग्लादेश की क्रिकेट में पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है जहाँ वर्ल्ड लेवल पर पहले की तरह प्रदर्शन नही कर पा रहे है। वही घरेलु क्रिकेट पर भी उनका इतना ध्यान नही है।
READ MORE HERE: