CSK vs RR: आईपीएल 2023 का 17वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 36 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 1 चौका और 3 छक्के जड़े।
किया यह कारनामा
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 17 रन बनाते ही बटलर ने इतिहास रच दिया। वह आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। बटलर ने आईपीएल के 86 मैच की 85 पारियों में यह कारनामा किया। इससे पहले क्रिस गेल ने 75 पारियों में 3000 आईपीएल रन बनाए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं, जिन्होंने 80 पारियों में 3000 रन बनाए थे।
सबसे तेज 3,000 आईपीएल रन (पारी)
75 - क्रिस गेल
80 - केएल राहुल
85 - जोस बटलर
94 - डेविड वार्नर
94 - फाफ डु प्लेसिस
अब तक जड़ चुके तीन फिफ्टी
राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2023 का अपना पहला मैच खेला था। इस मैच में जोस बटलर (Jos Buttler) ने 22 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए थे। पंजाब किंग्स के खिलाफ इस सीजन के अपने दूसरे मैच में बटलर ने 11 गेंदों में 19 रन बनाए थे। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान के सलामी बल्लेबाज ने 51 गेंदों पर 79 रन बनाए थे। आज चेन्नई के खिलाफ बटलर ने 36 गेंदों में 52 रन बनाए। पिछले सीजन बटलर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
ये भी पढ़ें: Yaari Exclusive: Virat Kohli की शादी के कारण कैंसिल हुआ था मैच, BASU DA ने किया खुलासा
ये भी पढ़ें: 'जिंदगी-मौत तो अल्लाह के हाथ में है', Javed Miandad बोले- भारत को पाकिस्तान में खेलना चाहिए