FIFA Post For Virat Kohli: विराट कोहली को क्रिकेट जगत का 'किंग' कहा जाता है। भारतीय बल्लेबाज ने अपने दमदार प्रदर्शन के बल पर किंग का दर्जा हासिल किया है। कोहली अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 82 शतक लगा चुके हैं। उनके पास दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड मौजूद है। किंग कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शतक जड़कर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई। अब कोहली के शतक के बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसकी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम शायद कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।
बता दें कि बाबर आजम की अक्सर विराट कोहली के साथ तुलना की जाती है। इसी तुलना के चलते बाबर को भी पाकिस्तान में किंग कहा जाता है। लेकिन क्रिकेट के असली किंग यानी विराट कोहली जैसा दर्जा हासिल करना किसी भी दूसरे खिलाड़ी के लिए काफी मुश्किल है। अब पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद कुछ ऐसा हुआ कि जिसका शायद बाबर आजम सिर्फ ख्वाब ही देख सकते हैं।
FIFA ने किंग कोहली के लिए की पोस्ट
दरअसल FIFA (International Federation of Association Football) की तरफ से विराट कोहली के लिए एक खास पोस्ट साझा की गई। यह पोस्ट पाकिस्तान के खिलाफ किंग कोहली के शतक के बाद आई। पोस्ट इसलिए और खास बन गई क्योंकि उसमें फुटबॉल जगत के किंग कहे जाने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो की भी तस्वीर शामिल थी। पोस्ट के कैप्शन में 'किंग्स' भी लिखा गया।
बताते चलें कि विराट कोहली खुद इस बात को बता चुके हैं कि वह रोनाल्डो को फॉलो करते हैं और उनसे प्रेरणा लेते हैं। 2022 फीफा वर्ल्ड कप में पुर्तगाल की हार के बाद रोनाल्डो के लिए एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर साझा की थी। अपनी पोस्ट में कोहली ने रोनाल्डो को खुद के लिए ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम कहा था। इसके अलावा उन्होंने रोनाल्ड से प्रेरणा लेने की भी बात कही थी।
Read more:
IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच में लगा रिकॉर्ड्स का भंडार, विराट-रोहित ने दिग्गजों को पछाड़ा