शनिवार, 29 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के बीच आईपीएल 2023 का 40वां मुकाबला खेला गया। मैदान पर दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली, लेकिन एक फाइट ऐसी भी रही जिसने सभी को हैरान कर दिया।
सोशल मीडिया इस मैच से जुड़ा एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे फैंस को आपस में लड़ते हुए देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें- DC vs SRH: हैदराबाद ने दिल्ली को 9 रन से दी मात, पिछली हार का बदला लिया
खूब चले लात-घूंसे
दिल्ली और हैदराबाद मैच के बीच अरुण जेटली स्टेडियम जंग का अखाड़ा बन गया। मैच देखने आए कुछ फैंस एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट करते हुए नजर आए। कुछ दर्शकों के बीच किसी बात को लेकर पहले बहस शुरू हुई और फिर बात लात-घूंसों तक पहुंच गई। लड़ाई के दौरान दो लोग कुर्सियों पर भी गिर गए। इनके कपड़े तक फट गए। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने लड़ाई कर रहे फैंस को अलग हटाया।
स्टेडियम में हुई इस घटना ने आईपीएल की सुरक्षा और दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। बता दें कि DDCA ने अभी तक इस फाइट पर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है।
मैच का हाल
मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 197 रन का स्कोर बनाया। युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 36 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली। उनके अलावा हैनरिक क्लासेन के बल्ले से भी नाबाद 53 रन का पारी देखने को मिली।
दिल्ली के सामने 198 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 6 विकेट पर 188 का स्कोर ही बना सकी और 9 रन से मैच हार गई। दिल्ली के लिए मिचेल मार्श (63) टॉप स्कोरर रहे, जबकि फिल्प सॉल्ट ने 59 रन का पारी खेली।
ये भी पढ़ें- PAK vs NZ: पाकिस्तान ने रचा इतिहास.. 10 गेंद पहले चेज किया 337 रन का लक्ष्य; फखर जमां का शतक