16 में 14 टॉस गंवाने के बाद टॉस जीते Sanju Samson, RR ने ट्वीट शेयर कर लिए मजे

IPL 2023 का 8वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमों के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसपारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया है।

rr .png

image credit google

New Update

IPL 2023 का 8वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमों के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसपारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया है। संजू के टॉस जीतने से काफी सारे लोग हैरान रह गए। आपको लगेगा कि टॉस जीतने पर हैरान होने की क्या बात है? लेकिन ये बात वाकई कुछ खास थी। 

ये भी पढ़ें: KKR vs RCB: आरसीबी के खिलाफ कोलकाता का रिकॉर्ड खराब, प्लेइंग-11 में भी होंगे बड़े बदलाव

संजू ने आखिरकार जीता टॉस 

अन्य किसी खिलाड़ी के टॉस जीतने पर किसी को कोई हैरानी नहीं होती, लेकिन संजू की बात कुछ अलग है। क्योंकि उनकी किस्मत इस मामले में रूठी रहती है। इसलिए उनके फ्रेंचाईजी भी उनके टॉस जीतने के बाद मजे लेने से खुद को नहीं रोक सके। राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया था, जिसमें संजू के टॉस जीतने पर मजे लिए गए थे।

इसकी वजह ये है कि वो पिछली साल से लगातार टॉस हार रहे थे। वो पिछली साल 15 में 13 बार टॉस हारे थे, इस साल भी पहले मैच में वो टॉस हार गए थे। उन्होंने पिछली साल धोनी के 12 टॉस हारने के रिकॉर्ड को तोड़ा था। जो धोनी ने 2012 में बनाया था। 

ये भी पढ़ें: 18000 और 45 शतक भी न आए काम, Rajasthan Royals Playing XI से बाहर है ये दिग्गज

इसलिए संजू के टॉस जीतने पर उन्होंने एक ट्वीट किया, जिसमें एक बॉलीवुड मूवी का एक गाना 'ये क्या हो रहा है, अरे ये क्या हो रहा है' की क्लिप डाली गई थी। ये गाना अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और एश्वर्या राय पर फिल्माया गया था। राजस्थान रॉयल्स ने इस क्लिप में अजय देवगन को संजू, एश्वर्या को क्वाइन और अमिताभ को टॉस के भगवान के रूप में दिखाया गया है, जो अजय और एश्वर्या को आपस में मिलने नहीं देते हैं। 

ये भी पढ़ें: पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, वर्ल्ड कप विनिंग प्लेयर हुआ पूरे टूर्नामेंट से बाहर

न

मजबूत है दावा 

पिछली बार की उपविजेता राजस्थान रॉयल्स से इस बार भी अच्छे प्रदर्शन की आशा की जा रही है। उसकी टीम काफी संतुलित भी नजर आ रही है। टीम ने पहले मैच में SRH को बुरी तरह हराकर अपना आगाज भी अच्छा किया था। टीम के पास जोस बटलर, टेंट बोल्ट, सिमरन हैटमायर, जेसन होल्डर, एडम जंपा, जो रूट, ओबेद मैककाय जैसे धुरंधर ओवरसीज प्लेयर हैं। 

कप्तान संजू के अलावा अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो आर अश्विन, युजवेन्द्र चहल और नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इसी तरह टीम के पास युवा यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, देवदत्त पाडिकल, कुलदीप सेन जैसे युवा खिलाड़ी भी हैं। जो टीम को इस बार खिताब जीता सकते हैं।   

#sanju samson #IPL 2023 #Rajasthan Royals # आईपीएल 2023 #संजू सैमसन #राजस्थान रॉयल्स
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe