जब भी क्रिकेट (Cricket) के महान खिलाड़ियों की बात की जाएगी, तो उनमें जो एक नाम जरूर शुमार किया जाएगा, वो नाम है महान खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) का नाम। IPL 2023 में वो SRH की टीम के साथ जुड़े हुए हैं। स्पिन के जादूगर मुरलीधरन 17 अप्रैल को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर उन्हें एक नायाब तोहफा मिला है, वो ये है कि उनकी बायोपिक '800' का फर्स्ट लुक आज रिलीज हो गया है।
ये भी पढ़ें: Virat-Ganguly Controversy: ODI कप्तानी को लेकर हुए विवाद का दिखा असर, नहीं मिलाए दोनों ने एक-दूसरे से हाथ
मुरली की बायोपिक है '800'
800 Story of Great Murlidharan❤️#MuthiahMuralidaran #MSSripathy @GhibranOfficial #MadhuurMittal @Mahima_Nambiar @RDRajasekar @Cinemainmygenes @MovieTrainMP@VivekRangachari pic.twitter.com/RmlgWkZ1kB
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 17, 2023
एमएस श्रीपति द्वारा निर्देशित "800" पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक है। इसमें 'स्लमडॉग मिलियनेयर' फेम अभिनेता मधुर मित्तल ने मुथैया मुरलीधरन की भूमिका निभाई है और महिमा नांबियार उनकी पत्नी मधिमलार के रूप में दिखाई देंगी। मूवी का टाइटल '800' मुरलीधरन द्वारा टेस्ट मैचों में लिए गए विकेटों की संख्या को दर्शाता है, जो क्रिकेट इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट हैं।
ये भी पढ़ें: भारत के लिए 3 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को वेंकटेश अय्यर ने दिया अपने शतक का श्रेय, बोले...
इस फिल्म में नारायण, नासिर, वेला राममूर्ति, रियथ्विका, वाडिवुक्करासी, अरुल डॉस, हरि कृष्णन, योग जपयी और शरथ लोहिताश्व भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसे श्रीलंका, चेन्नई, कोचीन, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शूट किया गया है। '800' का निर्माण मूवी ट्रेन मोशन पिक्चर्स द्वारा किया गया है। यह फिल्म तमिल, तेलुगू, हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: NDA एग्जाम में आया Virat Kohli से जुड़ा सवाल, क्या आपको मालूम है जवाब?
मुरली के संघर्ष की दास्तान है '800'
Beyond the twists and turns across 22 yards.. over 1300 wickets.. the untold story of #MuthiahMuralidaran presenting #800 Official Biopic Starring #MadhuurMittal as Muralidharan.⁰⁰
— Deepesh Shah (@Deepeshtweets) April 17, 2023
Produced by Movie Train Motion Pictures & Vivek Rangachari⁰ Directed by #MSSripathy pic.twitter.com/4oc3oIqOQb
एक शानदार इंसान और क्रिकेटर मुरलीधरन का जीवन संधर्षों से भरा रहा है। उनकी इस बायोपिक में खेल के अलावा उनके इस संघर्ष को भी दर्शाया जाएगा। मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले मुरलीधरन के पूर्वज चाय के बागानों में कम करने के लिए श्रीलंका चले गए थे। अपने जीवन में मुथैया को किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वो इस फिल्म में दर्शाया गया है।
फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' में सलीम का किरदार निभाने वाले अभिनेता मधुर मित्तल फ़िल्म '800' में मुरलीधरन का किरदार निभा रहे हैं। वो कहते हैं, "मुरलीधरन जैसी दिग्गज शख़्सियत के किरदार को पर्दे पर जीवंत करना मेरे लिए बड़े गर्व और ख़ुशी की बात है। यूं तो हम सब उन्हें एक महान क्रिकेटर के तौर पर जानते हैं, मगर उनकी ज़िंदगी और संघर्षों को मात देने का सफर इस कदर रोचक है कि वह आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।"