KKR vs RCB: ईडन गार्डन्स में गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore) से हुआ। आईपीएल 2023 (IPL 2023) के इस 9वें मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 204 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम 17.4 ओवर में 123 रन पर सिमट गई। कोलकाता ने 81 रन से इस मैच को जीता। KKR के स्पिनर्स ने 9 विकेट चटकाए। आईपीएल में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक पारी के 9 विकेट स्पिनर्स को मिले हों।
वरुण को चार सफलताएं
KKR की स्पिन तिगड़ी को 9 सफलता मिलीं। वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने जहां 3.4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं सुयश शर्मा (Suyash Sharma) ने 4 ओवर में 30 रन खर्च किए और उन्हें 3 सफलताए मिलीं। अनुभवी स्पिनर सुनील नरेन (Sunil Narine) ने भी 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने भी अपने खाते में 1 विकेट जोड़ा।
IPL की एक पारी में स्पिनर्स को मिले सबसे ज्यादा विकेट
9: केकेआर बनाम आरसीबी, कोलकाता, 6 अप्रैल 2023
8: सीएसके बनाम डीसी, विशाखापत्तनम, 2012
8: सीएसके बनाम आरसीबी, चेन्नई, 2019
8: सीएसके बनाम डीसी, चेन्नई, 2019
IPL के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर
12 - केकेआर बनाम आरसीबी, कोलकाता, 6 अप्रैल 2023
11 - केकेआर बनाम केएक्सआईपी, कोलकाता, 2012
11 - केकेआर बनाम डीसी, कोलकाता, 2018
11 - सीएसके बनाम डीसी, चेन्नई, 2019
ये भी पढ़ें: RCB फैंस के लिए बुरी खबर, IPL 2023 से बाहर हुए Reece Topley
ये भी पढ़ें: Riley Meredith: MI ने किया रिचर्डसन के रिप्लेसमेंट का एलान, इस धाकड़ गेंदबाज को मिली जगह