क्रिकेट (Cricket) का महाकुंभ विश्व कप 2023 शुरू होने को है, इसकी काउंट डाउन शुरू हो चुकी है। विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्तूबर को हो जाएगी और इसका समापन 19 नवंबर हो होगा। भारत में होने वाले इस ओडीआई वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के लिए 5 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया (Australia) भी प्रबल दावेदारों में शामिल है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की पूरी कोशिश रहेगी कि इस बार वो अपना छठा खिताब जीत सके।
ये भी पढ़ें: खिताब की प्रबल दावेदार है Team India, क्या है भारत की ताकत और कमजोरी
एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया है खिताब का प्रबल दावेदार
ऑस्ट्रेलिया की टीम हर बार की तरह इस बार भी खिताब की प्रमुख दावेदारों की लिस्ट में शुमार है। हर बार की तरह कंगारू टीम के दावे को मजबूत माना जा रहा है। पिछली बार 2019 में अपना टाइटल डिफेंड करने में विफल रही कंगारू टीम फिर खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। कंगारू टीम 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में 5 बार चैम्पियन रह चुकी है।
ये भी पढ़ें: एशियाई खेलों में Nepal ने रचा नया इतिहास, तोड़ डाले 5 बड़े विश्व रिकॉर्ड
ये है ऑस्ट्रेलियाई टीम का मजबूत पक्ष
कंगारू टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। अनुभवी बल्लेबाजों डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल से टीम को काफी आशाएं हैं। युवा बल्लेबाजों मार्नस लाबुशेन और ट्रैविस हेड साथ ही विकेट कीपर बल्लेबाजों एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस से टीम को काफी उम्मीदें हैं।
तेज गेंदबाजी में मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, सीन एबॉट से कंगारू टीम को काफी आशाएं हैं। जबकि ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस इन्हें सहयोग प्रदान करेंगे। वहीं स्पिन का दारोमदार एडम ज़म्पा और मैक्सवेल पर रहेगा।
ये भी पढ़ें: ODI World Cup के लिए Axar Patel हुए बाहर, Ashwin को मिली टीम में जगह
ऑस्ट्रेलिया का कमजोर पक्ष
ऑस्ट्रेलियाई टीम के एशटन अगर को चोट के कारण पहले ही स्क्वाड से बाहर जाना पड़ा और उनके स्थान पर युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को टीम में जगह दी गई है। कंगारू टीम की चिंता का विषय ट्रैविस हेड का पूरी तरह फिट न हो पाना है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस का बतौर कप्तान ज्यादा अनुभवी नहीं होना भी है। साथ ही टीम में एक ही विशेषज्ञ स्पिनर होने के कारण टीम को स्पिनर की कमी खल सकती है।
ये भी पढ़ें: INDW vs SLW: भारत ने श्रीलंका को हरा, एशियाड क्रिकेट गोल्ड मेडल जीता
ऑस्ट्रेलिया का पूरा स्क्वाड -
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।