गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। सोमवार को टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा अंदाज में 34 रन से हराया। गुजरात ने लगातार दूसरी बार अंतिम चार में जगह बनाई है। टीम पिछले साल की चैंपियन है और इस बार इन्हें खिताबी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
गुजरात की जीत के बाद कप्तान टीम के हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का एक बयान सामने आया है। बयान में हार्दिक बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों की तारीफ करते नजर आए।
ये भी पढ़ें- भुवी के पंजे पर भारी पड़ा गिल का शतक, गुजरात ने नॉक आउट के लिए क्वालिफाई किया
From excelling together as a unit to the intriguing competition of becoming the leading wicket-taker of the season 😃
Celebrating #GT's march to the Playoffs with @MdShami11 & @rashidkhan_19 😎 - By @Moulinparikh
Full Interview 🎥🔽 #TATAIPL https://t.co/t3jd2Efwv5 pic.twitter.com/hp55lbi8n3
गेंदबाजों के फैन हुए पांड्या
हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद गुजरात के कैप्टन हार्दिक पांड्या ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा कि वह गेंदबाजों के कप्तान है और गेंदबाजों ने ही टीम को यहां तक पहुंचाने में बड़ा रोल प्ले किया है। हार्दिक के अनुसार,
''टीम के गेंदबाज मेरे दिल के बेहद करीब हैं। लगता है कि बल्लेबाज आपकी मदद करते हैं लेकिन जरूरी यह है कि गेंदबाज विकेट लेकर आपकी मदद करते हैं और कई बार ओस की वजह से गेंदबाजों को विकेट तक नहीं मिल पाता है।''
टॉप 5 में दो गेंदबाज
इस बात में कोई शक नहीं है कि गुजरात टाइटंस के लगातार शानदार प्रदर्शन के पीछे बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों का भी बड़ा हाथ रहा। मौजूदा सीजन में फ्रेंचाइजी के 2 गेंदबाज टॉप 5 बॉलर्स में शुमार है। मोहम्मद शमी जहां 13 मैचों में सबसे ज्यादा 23 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने सिर सजाए बैठे हैं, तो राशिद खान ने भी 13 मैचों में 23 विकेट झटके हैं। टीम के लिए अनुभवी पेसर मोहित शर्मा भी 10 मुकाबलों में 17 विकेट ले चुके हैं।
𝗣𝗹𝗮𝘆𝗼𝗳𝗳𝘀 𝗦𝗽𝗼𝘁 𝗦𝗲𝗮𝗹𝗲𝗱! ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2023
Presenting the first team to qualify for the #TATAIPL playoffs! #GTvSRH
𝗚𝗨𝗝𝗔𝗥𝗔𝗧 𝗧𝗜𝗧𝗔𝗡𝗦 👏🏻👏🏻 pic.twitter.com/1std84Su6y
फिलहाल फोकस जरूरी
लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बाद पांड्या काफी खुश नजर आए। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा,
''हां, मैं टीम पर गर्व करता हूं कि हम प्लेऑफ में पहुंचे। पिछले साल चुनौतियां अलग थी और इस बार चीजें अलग हैं। मैंने अपने खिलाड़ियों से बात की है कि हम प्वॉइंट्स टेबल में कहां खड़े थे और हमें जरूरी है कि हम फोकस जारी रखें, हमने इस राह पर कुछ गलतियां भी की हैं। लोग उन चीजों पर फोकस कर रहे हैं जिन पर करनी चाहिए।''
गुजरात को अपना आखिरी लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला 21 मई को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- हो गया खुलासा... इसलिए RCB के कप्तान बने थे फाफ डु प्लेसिस, माइक हेसन ने खोला राज