गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। सोमवार को टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा अंदाज में 34 रन से हराया। गुजरात ने लगातार दूसरी बार अंतिम चार में जगह बनाई है। टीम पिछले साल की चैंपियन है और इस बार इन्हें खिताबी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
गुजरात की जीत के बाद कप्तान टीम के हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का एक बयान सामने आया है। बयान में हार्दिक बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों की तारीफ करते नजर आए।
ये भी पढ़ें- भुवी के पंजे पर भारी पड़ा गिल का शतक, गुजरात ने नॉक आउट के लिए क्वालिफाई किया
गेंदबाजों के फैन हुए पांड्या
हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद गुजरात के कैप्टन हार्दिक पांड्या ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा कि वह गेंदबाजों के कप्तान है और गेंदबाजों ने ही टीम को यहां तक पहुंचाने में बड़ा रोल प्ले किया है। हार्दिक के अनुसार,
''टीम के गेंदबाज मेरे दिल के बेहद करीब हैं। लगता है कि बल्लेबाज आपकी मदद करते हैं लेकिन जरूरी यह है कि गेंदबाज विकेट लेकर आपकी मदद करते हैं और कई बार ओस की वजह से गेंदबाजों को विकेट तक नहीं मिल पाता है।''
टॉप 5 में दो गेंदबाज
इस बात में कोई शक नहीं है कि गुजरात टाइटंस के लगातार शानदार प्रदर्शन के पीछे बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों का भी बड़ा हाथ रहा। मौजूदा सीजन में फ्रेंचाइजी के 2 गेंदबाज टॉप 5 बॉलर्स में शुमार है। मोहम्मद शमी जहां 13 मैचों में सबसे ज्यादा 23 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने सिर सजाए बैठे हैं, तो राशिद खान ने भी 13 मैचों में 23 विकेट झटके हैं। टीम के लिए अनुभवी पेसर मोहित शर्मा भी 10 मुकाबलों में 17 विकेट ले चुके हैं।
फिलहाल फोकस जरूरी
लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बाद पांड्या काफी खुश नजर आए। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा,
''हां, मैं टीम पर गर्व करता हूं कि हम प्लेऑफ में पहुंचे। पिछले साल चुनौतियां अलग थी और इस बार चीजें अलग हैं। मैंने अपने खिलाड़ियों से बात की है कि हम प्वॉइंट्स टेबल में कहां खड़े थे और हमें जरूरी है कि हम फोकस जारी रखें, हमने इस राह पर कुछ गलतियां भी की हैं। लोग उन चीजों पर फोकस कर रहे हैं जिन पर करनी चाहिए।''
गुजरात को अपना आखिरी लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला 21 मई को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- हो गया खुलासा... इसलिए RCB के कप्तान बने थे फाफ डु प्लेसिस, माइक हेसन ने खोला राज