पूर्व चीफ सिलेक्टर ने BCCI पर लगाया आरोप, TEAM चयन में GAIKWAD की अनदेखी पर भड़के

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्ल्ड कप विनिंग टीम के सदस्य कृष्णमाचारी श्रीकांत ने आगामी विश्व कप 2024 (T20 WORLD CUP 2024) के लिए सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड की अनदेखी करने पर बीसीसीआई को आड़े हाथ लिया है

LAF
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

T20 WORLD CUP 2024: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्ल्ड कप विनिंग टीम के सदस्य कृष्णमाचारी श्रीकांत ने आगामी विश्व कप 2024 (T20 WORLD CUP 2024) के लिए सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड की अनदेखी करने पर बीसीसीआई को आड़े हाथ लिया है. IPL 2024 में ऑरेंज कैप फिलहाल अपने नाम कर चुके हैं ऋतुराज गायकवाड को ICC t20 WORLD CUP 2024 की टीम में शामिल नहीं किया गया है. जबकि यशस्वी जायसवाल को स्क्वाड में जगह मिली है तो वही शुभ्मन गिल को रिजर्व्स में रखा गया है. 

Gaikwad की अनदेखी होने पर श्रीकांत ने टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधा है और उनके ऊपर पक्षपात का आरोप लगाया है. आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 के दौरान चीफ सिलेक्टर रहे श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, " शुभमन गिल पूरी तरह से ऑटो फॉर्म है लेकिन उन्हें टीम में क्यों चुना गया है इसमें कोई संदेह नहीं है कि ऋतुराज गायकवाड एक जगह के हकदार हैं, उन्होंने 10 पारियों में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका 100 भी है. गिल चयनकर्ताओं की लिस्ट में पसंदीदा नाम रहते हैं. फेल होने पर भी उन्हें बार-बार मौका मिलता है. टेस्ट वनडे और T20 में लगातार असफल होने पर भी उन्हें जगह मिल जाती है सिलेक्शन में काफी ज्यादा पक्षपात होता है, टीम सिलेक्शन पूरी तरह से पक्षपात पर आधारित है. "


बता दे t20 विश्व कप 2024 के लिए रिंकू सिंह जी भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. हालांकि उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है. गायकवाड के अलावा रिंकू को भी प्रमुख टीम में न चुने जाने पर बीसीसीआई और सिलेक्शन कमिटी की काफी आलोचना हुई है. रिंकू ने भारत के लिए 2023 अगस्त में डेब्यू किया था और इसके बाद 15 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच की 11 पारियों में सात बार नाबाद वापस लौटे. इस दौरान उन्होंने 89 की औसत और 176 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 356 रन भी बनाए.

T20 World Cup 2024 Team India Squad: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (WK), संजू सैमसन (WK), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्सर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

रिजर्व्स: रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान, खलील अहमद 


READ MORE HERE:

T20 WORLD CUP 2024: AUSTRALIAN SQUAD की घोषणा-STEVE SMITH बाहर

CSK vs PBKS Preview: पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग 11, हेड टू हेड

T20 WORLD CUP के लिए कब होगी TEAM INDIA रवाना जानिए!

IPL Points Table 2024:लखनऊ, चेन्नई को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया



#T20 World Cup 2024 #IPL 2024 #icc t20 world cup 2024
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe