Karun Nair: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में बल्ले से तूफान मचाने वाले करुण नायर इस समय काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल 33 वर्षीय खिलाड़ी ने इस सीजन 7 मैचों में 752 की औसत से 752 रन ठोके हैं। इसमें 5 शतक शामिल है। सोशल मीडिया पर विदर्भ के कप्तान की टीम इंडिया में दुबारा एंट्री की मांग की जा रही है। हालांकि पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक का ऐसा मानना नहीं है। उन्होंने हालिया बयान में कहा है कि नायर को भारतीय टीम में मौका नहीं मिलेगा। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से जान लेते हैं।
"Karun Nair की नहीं होगी टीम में वापसी"
हाल ही में दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा कि करुण नायर की फिलहाल टीम इंडिया में वापसी होने की संभावना काफी कम है। दरअसल कुछ रिपोर्टस में यह दावा किया जा रहा था कि उनके शानदार फॉर्म को देखते हुए भारतीय सेलेक्टर्स चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कर्नाटक के इस खिलाड़ी के नाम पर विचार कर रही है। वहीं कार्तिक का मानना है कि आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में चौथे नंबर के बैटर को शायद जगह न मिले। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा,
"करुण नायर, आप जिस फॉर्म में हैं उसे देखना अवास्तविक है। लेकिन बात यह है कि यह ऐसे समय में आ रहा है जब भारतीय वनडे टीम तैयार है। बहुत अधिक बदलाव होने की संभावना बेहद कम है।"
"हाँ, करुण नायर को टीम में लाना बहुत अच्छा होगा और मुझे लगता है कि उसने बातचीत का हिस्सा बनने का अधिकार अर्जित कर लिया है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह बना पाएगा। लेकिन अगर वह इसी तरह चलता रहा, तो क्यों नहीं? ऐसा फॉर्म बल्लेबाज जो तेजी से खेलता है और अच्छा स्पिन करता है, वह एक जबरदस्त खिलाड़ी है और मैं उसके लिए बहुत खुश हूं।"
Read More Here:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।