Virat Kohli: साल 2012 के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी खेलने पहुंचे विराट कोहली को देखने के लिए करीब 28 हजार लोग अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे। इसी से पता चलता है कि भारतीय क्रिकेटर की लोकप्रियता कितनी अधिक है। विराट के लिए फैंस के बीच इतनी दीवानगी को देखते हुए मैदान पर पैरामिलिट्री फोर्स को उनकी सुरक्षा में तैनात किया गया। पूर्व क्रिकेटर वूरकेरी रमन ने पॉपुलैरिटी के मामले में 36 वर्षीय खिलाड़ी की तुलना क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से की है।

पूर्व क्रिकेटर ने सचिन के साथ की Virat Kohli की तुलना

विश्व क्रिकेट में इस समय विराट कोहली सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्रिकेटर हैं। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दिग्गज क्रिकेटर के 270 मिलियन फॉलोवर्स हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए दुनियाभर के फैंस ललायित रहते हैं। हाल ही में रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेलने पहुंचे दिल्ली के खिलाड़ी को देखने के लिए हजारों लोग सुबह 3 बजे से ही अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर लाइन लगाकर खड़े थे। वहां तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं को धता बताते हुए एक सनकी फैन विराट से मिलने के लिए मैदान पर जा पहुंचा।

उस शख्स ने कोहली के पांव छुए, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी उसे घसीटकर बाहर ले गए। विराट कोहली की फैन फॉलोविंग को देखते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी वूरकेरी रमन ने उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से की।

उन्होंने अपने हालिया बयान में कहा, "विराट कोहली की फैन फॉलोइंग सचिन तेंदुलकर के बराबर है। मुझे नहीं पता कि मैंने आखिरी बार इतने सारे लोगों को रणजी ट्रॉफी मैच देखते कब देखा था।"

Read More Here:

कैसे स्टेडियम में जाकर लाइव देख सकते हो Virat Kohli का रणजी मुकाबला, इस चीज की जरूरत, सम्पूर्ण जानकारी

Ranji Trophy में वापसी से पहले Virat Kohli की एक प्यारी वीडियो आई सामने, एक बच्चे को गुरुमंत्र देते दिखे कोहली

SL vs AUS: पहले दिन उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ का दिखा दबदबा, देखें हाइलाइट्स

Champions Trophy 2025 में अचानक हुई MS Dhoni की एंट्री? इस वीडियो ने फैंस को किया हैरान!