Former Cricketer Suresh Raina Predicts India Will Win ICC Champions Trophy 2025 Under Rohit Sharma Captaincy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है, रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे और भारत के लिए अच्छी बात यह है कि मोहम्मद शमी की स्क्वाड में वापसी हो गई है। अब पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का मानना है कि रोहित की कप्तानी में भारत उसी प्रदर्शन को दोहरा सकता है जब 2013 में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया था।

Former Cricketer Suresh Raina Predicts India Will Win ICC Champions Trophy 2025 Under Rohit Sharma Captaincy

चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है, वहीं यशस्वी जायसवाल को भी वनडे डेब्यू का मौका मिल सकता है। याद दिला दें कि जब भारत 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी विजेता बना तो सुरेश रैना ने भी उस जीत में अहम भूमिका निभाई थी। रैना का मानना है कि भारत के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मजबूत स्क्वाड है, लेकिन सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया जाना चाहिए था।

सुरेश रैना ने कहा, "भारत के पास एक मजबूत स्क्वाड है। मुझे भरोसा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में यह टीम चैंपियन बनेगी, लेकिन सूर्यकुमार यादव के टीम से बाहर होने पर मैं चौंक गया था। सूर्या के ना होने से अब भारतीय टीम के पास मिडिल ऑर्डर में एक्स फैक्टर की कमी होगी। हमने सूर्यकुमार के 2023 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन को देखा, वो मैदान में चारों ओर रन बना रहे थे।"

यहां मात खा रहा भारत

सुरेश रैना का मानना है कि टीम इंडिया को एक ऐसे प्लेयर की जरूरत थी, जो मिडिल ऑर्डर में आकर गेंदबाजों पर दबाव बना सके।दुबई के ग्राउंड की बाउंड्री रेखा काफी अलग हैं, सामने की बाउंड्री छोटी है, लेकिन कवर्स की बाउंड्री दूर है। रैना अनुसार सूर्या ऐसी परिस्थिति का भरपूर फायदा उठा सकते थे। उनके ना होने से टॉप-3 बल्लेबाजों पर बहुत ज्यादा भार आ जाएगा, जो फिलहाल बहुत ज्यादा बढ़िया फॉर्म में नहीं हैं।"

Read More Here:

Virat Kohli की Ranji Trophy में वापसी पक्की? इस दिन होगा दिल्ली टीम में जोरदार रिटर्न

संजीव गोयनका ने की Rishabh Pant की तारीफ, धोनी-रोहित की लीग में रखा नाम, किया है बड़ा दावा!

26.75 करोड़ में बिकने, KKR से अलग होने, शाहरुख खान के साथ रिश्ते व इनवेस्टमेंट पर Shreyas Iyer का बेबाक बयान

Rohit Sharma ने Hardik Pandya के साथ की पॉलिटिक्स? अंदर की खबर आई बाहर तो आए ऐसे रिएक्शंस