Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली हर दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। काफी मौकों पर वह खुद इसके जिम्मेदार होते हैं। वहीं कुछ मौकों पर इस खिलाड़ी को लेकर किसी बयान उन्हें चर्चाओं में ला खड़ा देता है। हाल ही में एक पूर्व क्रिकेटर ने कोहली की कैप्टेंसी स्टाइल पर निशाना साधा। इतना ही नहीं, उन्होंने रोहित के साथ विराट की तुलना करते हुए बताया कि कौन बेहतर है।

रॉबिन उथप्पा ने Virat Kohli की कैप्टेंस को लेकर दिया बड़ा बयान

दरअसल हम जिस पूर्व क्रिकेटर की बात कर रहे हैं, उनका नाम रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) है। हाल ही में कर्नाटक के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज का एक इंटरव्यू आया। इस दौरान वह विराट कोहली (Virat Kohli) के ऊपर खुलकर बातें करते हुए नजर आए। उन्होंने विराट की कैप्टेंसी को लेकर काफी कुछ कहा। साथ ही उथप्पा ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तानी करने के अंदाज पर भी बात करते हुए दोनों खिलाड़ियों की आपस में तुलना भी कहा। इस दौरान रॉबिन उथप्पा ने कहा,

"विराट कोहली की कप्तानी की सोच काफी अलग और उन्हीं तक सीमित थी। उनका कहना था कि आप मेरी तरह बनो तभी आप टीम में फिट हो पाओगे। लेकिन रोहित की कप्तानी ऐसी नहीं है। खिलाड़ी जिस भी स्थिति में हों, उनसे बात करके वह उसके गेम को उठाते हैं और बेहतर बनाते हैं। "

"विराट की कप्तानी में मुझे ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। वो कप्तान के तौर पर ऐसे थे कि वह हर किसी से अपेक्षा रखते थे कि वह उनकी तरह फिट बने, उनके जैसी रूटीन फॉलो करे। ऐसा नहीं है कि खिलाड़ी ऐसे नहीं हैं, मगर आप कैसे उनके साथ बर्ताव करते हैं, यह काफी मायने रखता है। केवल रिजल्ट ही काफी नहीं होता। विराट हर किसी से उनके स्तर तक पहुंचने की उम्मीद लगाते थे। वो हर किसी से अपनी बात मनवाना चाहते थे।"

Read More Here:

टीम इंडिया के इन सूरमाओं का Champions Trophy में डेब्यू है पक्का, गिल-जायसवाल से लेकर नितीश रेड्डी मचा सकते हैं धमाल

दुनिया के इन देशों में होती है IPL जैसी लीग, जानें क्यों नहीं खेलते भारतीय क्रिकेटर

"मेरे से तुलना मत करो...." kapil Dev ने जसप्रीत बुमराह से खुद की तुलना करने को किया इनकार, जानिए क्या कहा!

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में इन गेंदबाजों के खिलाफ छक्का मरना होगा बेहद मुश्किल, डराने वाली है लिस्ट

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।