Team India: इंडियन क्रिकेट टीम को जल्द एक नया बैटिंग कोच मिलने वाला है। दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने सपोर्ट स्टाफ में एक और शख्स को शामिल करने का निर्णय लिया है। ये शख्स टीम इंडिया (Team India) का फुल टाइम बैटिंग कोच होने वाला है। इसके लिए कई नाम बोर्ड के सामने रखे गए हैं। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने इस भूमिका के लिए अपनी सिफारिश सोशल मीडिया के जरिए की है। क्या है पूरी बात, आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानने वाले हैं।
Team India के नए कोच के लिए केविन पीटरसन का नाम आया सामने
हाल ही में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स यानि ट्विटर पर "मुफद्दल वोहरा" नाम के अकाउंट पर एक पोस्ट अपलोड हुआ। इस पोस्ट में क्रिकबज द्वारा साझा की गई एक जानकारी थी, जिसके मुताबिक बीसीसीआई टीम इंडिया का नया बैटिंग कोच नियुक्त करेगी। इसके रिप्लाई में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और कमेंटेटर केविन पीटरसन ने लिखा, "अवेलेबल" यानि उपलब्ध।
अब इसको लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि हो सकता है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पीटरसन के नाम पर विचार करे। इस खिलाड़ी के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी20 मुकाबले खेले। टेस्ट में उन्होंने 47.28 की औसत से 8181 रन बनाए। इसमें 23 शतकीय व 35 अर्धशतकीय पारियां शामिल रही।
वहीं वनडे में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 40.73 की औसत से 4440 रन ठोके, जिसमें 9 शतक और 25 अर्धशतक मौजूद था। टी20 में पीटरसन के नाम 1176 रन दर्ज है। बता दें कि इससे पहले केविन पीटरसन ने कभी किसी टीम की कोचिंग नहीं की है। यानि कोचिंग में उनका बिल्कुल अनुभव नहीं है।
यहां देखें ट्वीट:
Available!
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) January 16, 2025
Read More Here:
अब Ranji Trophy में खेलते नजर आएंगे Rohit Sharma? भारतीय कप्तान ने जताई ये इच्छा!
South Africa Squad: आगामी Champions Trophy के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का हुआ ऐलान