Helicopter Shot Invention: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम 'हेलिकॉप्ट शॉट' से काफी जोड़ा जाता है। धोनी को अक्सर हेलिकॉप्ट शॉट खेलते हुए देखा जाता है। उन पर बनी फिल्म 'एमएस धोनी- द अनटोल्ट स्टोरी' में भी इस शॉट का जिक्र किया गया है। लेकिन, यहां आपको जानने को मिलेगा कि हेलिकॉप्ट शॉट का ईजाद एमएस धोनी ने नहीं, बल्कि दूसरे भारतीय बल्लेबाज ने किया था। खुद वीरेंद्र सहवाग ने इस बारे में खुलासा किया।
सहवाग ने खोला राज (MS Dhoni)
क्रिकबज पर बात करते हुए सहवाग ने बताया कि भारतीय क्रिकेट में सबसे पहले हेलिकॉप्टर शॉट एमएस धोनी ने नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने लगाया था। इस दौरान सहवाग के साथ टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी भी नजर आए।
सहवाग ने कहा, "आप बोलो की हेलिकॉप्ट शॉट एमएस धोनी ने ईजाद किया। इंडियन क्रिकेट में पहली बार मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हेलिकॉप्ट मारा था।"
View this post on Instagram
आईपीएल में खेल रहे MS Dhoni
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से करीब पांच साल पहले रिटायर हो चुके एमएस धोनी इन दिनों आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। सीजन के बाद धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बन चुके हैं। टीम के नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ इंजरी के चलते सीजन से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद बाकी मैचों में एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालेंगे।
MS Dhoni का आईपीएल करियर
गौरतलब है कि एमएस धोनी ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 269 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 234 पारियों में बैटिंग करते हुए 39.30 की औसत और 137.81 के स्ट्राइक रेट से 5346 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 84* रनों का रहा है।
Read more:
IPL 2025 के बीच प्रीति जिंटा और अनाया बांगर ने कराया फोटो शूट, सामने आई तस्वीरों ने उड़ाए सबके होश
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।