Former Indian Cricketer Aakash Chopra Exposed Shreyas Iyer Lied About KKR Over Retention IPL 2025: पिछले साल IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पूर्व सभी टीमों को अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी करनी थी। जब रिटेन किए गए खिलाड़ियों की बारी आई तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती के रूप में कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। मगर श्रेयस अय्यर को लेकर कई तरह के दावे हुए, लेकिन खुद श्रेयस ने हाल ही में दावा किया था कि KKR मैनेजमेंट ने उनसे बात करने की कोशिश तक नहीं की थी।
Former Indian Cricketer Aakash Chopra Exposed Shreyas Iyer Lied About KKR Over Retention IPL 2025
अपनी कप्तानी में कोलकाता को IPL 2024 का चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर का कहना था कि कई महीने बीत जाने के बाद भी टीम मैनेजमेंट ने उनसे बात नहीं की। अय्यर ने कहा कि जब रिटेंशन की आखिरी तारीख से एक सप्ताह पहले चीजों के बारे में पता चल रहा हो तो जरूर टीम के अंदर कुछ गड़बड़ है। मगर अब भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अय्यर को दुनिया के सामने झूठा करार दिया है।
आकाश चोपड़ा ने आश्वस्त होकर कहा है कि श्रेयस अय्यर झूठ बोल रहे हैं और उनकी KKR मैनेजमेंट के साथ बातचीत काफी देर चली थी, जबकि अय्यर दावा कर रहे हैं कि उनकी कोई बात ही नहीं हुई थी।
आकाश चोपड़ा ने कहा, "मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि श्रेयस अय्यर और KKR अधिकारियों के बीच बातचीत हुई है। हालांकि सहमति नहीं बन पाई, वो एक अलग बात है। अय्यर भी कुछ चीजें चाहते थे, लेकिन दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन पाई। कभी-अभी आप सोचते हैं कि कर्म ही असली है यार।"
आकाश चोपड़ा ने आगे यह भी कहा कि वो पुष्टि करते हैं कि दोनों पक्षों में बात हुई थी। श्रेयस इससे मना कर रहे हैं, लेकिन उनके भी काफी अच्छे सूत्र हैं और वो पुष्टि कर सकते हैं कि दोनों पक्षों में बातचीत हुई थी।
Read More Here:
Mohammed Shami ने अपनी चोट पर किया बड़ा खुलासा, कहा ‘दौड़ते हुए भी डर लगता...’
Rohit Sharma हैं रणजी ट्रॉफी को तैयार, मुंबई की टीम के साथ जमकर किया अभ्यास!
IND vs ENG: कोलकाता में टीम इंडिया की हो जाती है बोलती बंद, इंग्लैंड के खिलाफ हर बार मिली है शिकस्त