पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और टीम की कमान संभालते हुए बाबर आजम को कप्तान नियुक्त किया है वहीं दूसरी तरफ सबका आकर्षण गया है पाकिस्तान टीम की उप कप्तानी पर जो कि अभी भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान नहीं किया है और उस 15 सदस्य टीम में किसी भी खिलाड़ी को उपकप्तान नियुक्त नहीं किया गया है और अब खबर यह आ रही है कि पाकिस्तान की पूर्व कप्तान शाहीन अफरीदी को इस पद के लिए ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने उप कप्तानी के पद को ठुकरा दिया है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सिलेक्शन कमिटी चाहती थी की T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा से पहले शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान टीम का उप कप्तान नियुक्त किया जाए लेकिन अफरीदी ने इस पद को लेने से इनकार कर दिया है रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान की वर्ल्ड कप के लिए घोषित हुई टीम में कोई भी उप कप्तान नहीं था। एशिया कप और वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम से खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम को कप्तानी पद से हटा दिया गया था और उनकी जगह पर शाहीन अफरीदी को न्यूजीलैंड टीम की सीरीज के लिए पाकिस्तान का कप्तान नियुक्त किया गया था जब शाहीन अफ़रीदी उस सीरीज में अच्छा रिजल्ट नहीं दे पाए तो सिर्फ एक सीरीज के आधार पर उन्हें कप्तानी पद से हटा दिया और वापस से बाबर आजम को कप्तान बना दिया जिस वजह से शाहीन अफरीदी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में अनबन चल रही है और शाहीन अफरीदी इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं थे कि अब उन्हें इस समय पर उप कप्तानी पद के लिए ऑफर दिया गया तो उन्होंने उस पद को ठुकरा दिया।
Read more here :
CSK के खिलाफ इस मैच में '48,000 वाले MS DHONI शर्ट में फैंस' ये कोच हुआ हैरान!
क्या बारिश के कारण रद होगा IPL 2024 का FINAL ?