'जब अक्ल बंट रही थी, तो वो ...', Rahul Dravid पर बरसा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर

WTC Final में Team India की पकड़ ढीली होती जा रही है। Australia बड़ी बढ़त ले चुका है और उसके पास ये मैच जीतने के लिए पर्याप्त समय भी बाकी है।

Image Credit BCCI

Image Credit ICC

New Update

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में टीम इंडिया (Team India) की पकड़ ढीली होती जा रही है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) बड़ी बढ़त ले चुका है और उसके पास ये मैच जीतने के लिए पर्याप्त समय भी बाकी है। अब टीम इंडिया को अगर ये मैच जीतना है तो उसे बड़े लक्ष्य का पीछा करना होगा। ज्यादातर विशेषज्ञों को रविचंद्रन अश्विन को बाहर करने के फैसला गलत लगा है। 

ये भी पढ़ेंः T20 WC 2024 को लेकर आई बड़ी अपडेट, ICC ने आयोजन स्थल को लेकर ये कहा

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली (Basit Ali) भी इनमें शामिल हो गए हैं। उन्होंने टीम इंडिया और खासकर हेड कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) पर तीखा हमला किया है। बासित ने कहा है कि मैच को टीम इंडिया ने टॉस में ही समाप्त कर दिया था, जब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बारिश की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना।

ऑस्ट्रेलिया को 76/3 पर रोककर भारत ने अपनी स्थिति को अच्छा कर लिया था, लेकिन ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के जवाबी आक्रमण ने टीम इंडिया के लिए आगे जाने के रास्ते बंद कर दिए। बासित अली, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए 19 टेस्ट और 50 एकदिवसीय मैच खेले, उनका मानना ​​है कि भारत WTC फाइनल को चमत्कार के माध्यम से ही बचा सकता है। उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी जमकर खरी खोटी सुनाई।  

ये भी पढ़ेंः World Cup Qualifiers के लिए Sri Lanka टीम का ऐलान, इस धाकड़ ऑलराउंडर को किया बाहर

टीम इंडिया को बासित ने सुनाई खरी खोटी  

image credit bcci

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर WTC फाइनल के बारे में बोलते हुए कहा "भारत ने पहले दो घंटों के बारे में चिंता करते हुए उसी क्षण मैच गंवा दिया था। फिर उनकी जिस तरह की गेंदबाजी दिखाई दे रही थी, वह बिल्कुल आईपीएल की तरह थी। लंच के समय भारतीय गेंदबाज इतने खुश दिखाई दिए, जैसे कि उन्होंने मैच जीत लिया हो।" 

बासित ने इसके बाद कहा "भारत अब केवल उन्हें सस्ते में आउट करने की उम्मीद कर सकता है और चौथी पारी में चमत्कार की उम्मीद कर सकता है। भारत ने जो 120 ओवर फेंके थे, उस दौरान मैंने केवल 2-3 खिलाड़ियों को ही पूरी तरह फिट देखा। रहाणे, कोहली और जडेजा ही तरोताजा लगे, बाकी सब दिख थके हुए नजर आ रहे थे।" 

ये भी पढ़ेंः WC 2023: अहमदाबाद में खेलने का इच्छुक नहीं है Pakistan, इन शहरों में मांगे अपने मैच

द्रविड पर भी जमकर बरसे बासित 

image credit bcci

बासित अली ने फिर कहा "मैं राहुल द्रविड़ का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, आज से नहीं बल्कि हमेशा से, मैं उनका बड़ा फैन रहा हूं और आगे भी रहूंगा। वह एक क्लास खिलाड़ी है, एक दिग्गज खिलाड़ी है और हीरो हैं। लेकिन एक कोच के रूप में, वह बिल्कुल जीरो है।"

ये भी पढ़ेंः भारतीय फैंस को मिली खुशखबरी, फ्री में देख सकेंगे World Cup और Asia Cup

बासित ने अंत में कहा, "आपने भारत में टर्निंग पिचें तैयार कीं। बस मुझे इसका जवाब दें, जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया यात्रा की, क्या समान विकेट थे? उनके पास उछाल वाली पिचें थीं, है ना? 'भगवान जाने वो क्या सोच रहे थे। जब ऊपर वाला अक्ल बंट रहा था, तो वो पता नहीं कहां पहाड़ों के पीछे छिपे हुए थे'।" 

#ROHIT SHARMA #rahul dravid #team india #Australia #wtc final #Basit Ali
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe