Team India: बीसीसीआई इंडियन टीम के कोचिंग डिपार्टमेंट में एक और शख्स की नियुक्त करने वाली है। दरअसल टीम इंडिया के खिलाड़ियों को नया बैटिंग कोच मिलने वाला है। इस पद के लिए बोर्ड के सामने कई सारे नाम सुझाए गए थे। फिलहाल जो नाम सबसे आगे आ रहा है, उनके नाम डोमेस्टिक क्रिकेट में ढेरों रन दर्ज है। बता दें कि ये पूर्व क्रिकेटर सौराष्ट्र की ओर से रणजी खेलते थे।
Team India के नए बैटिंग कोच का हुआ खुलासा
टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सुतांशु कोटक के नाम पर विचार कर रही है। हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ। हालांकि फिलहाल बीसीसीआई की ओर से किसी भी तरह की अधिकारिक जानकारी का इंतजार है। बता दें कि सुतांशु सौराष्ट्र के लिए 130 फर्स्ट क्लास और 89 लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने 41.76 की औसत से 8061 रन बनाए। इस दौरान सुतांशु के बल्ले से 15 शतक और 55 अर्धशतक निकले। वहीं लिस्ट-ए में इस खिलाड़ी के नाम 3083 रन दर्ज है। इससे पहले 52 वर्षीय सुतांशु कोटक इंडिया के लिए कोचिंग कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गैर अधिकारिक टेस्ट में उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
वहीं 2023 आयरलैंड दौरे पर भी वह इस भूमिका को निभाते हुए नजर आए थे। इतना ही नहीं, सौराष्ट्र के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण के साथ सहायक कोच के रूप में काम कर चुके हैं। ऐसे में उनके पास कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव है।
यहां देखें ट्वीट:
The BCCI considering to appoint Sitanshu Kotak as India's batting coach. (TOI). pic.twitter.com/uHzCdM8Iua
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 16, 2025
Read More Here:
अब Ranji Trophy में खेलते नजर आएंगे Rohit Sharma? भारतीय कप्तान ने जताई ये इच्छा!
South Africa Squad: आगामी Champions Trophy के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का हुआ ऐलान