IND vs WI: चौथा मैच 9 विकेट से जीत, India ने सीरीज में 2-2 बराबरी की

पहले चेन्नई में हॉकी में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) के फाइनल में 2 गोलों से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत हासिल की, तो वहीं अमेरिका में क्रिकेट में भी वापसी करते हुए वेस्टइंडीज (West Indies) टीम को आसानी से 9 विकेट से हरा दिया। 

author-image
By Puneet Sharma
image credit icc

image credit icc

New Update

टी20 सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया (Team India) ने वापसी करते हुए लगातार 2 मैच जीतकर विंडीज़ के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs WI) में 2-2 की बराबरी हासिल कर ली है। 12 अगस्त का दिन भारतीय खेलों के लिए वापसी का दिन रहा। 

पहले चेन्नई में हॉकी में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) के फाइनल में 2 गोलों से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत हासिल की, तो वहीं अमेरिका में क्रिकेट में भी वापसी करते हुए वेस्टइंडीज (West Indies) टीम को आसानी से 9 विकेट से हरा दिया। 

ये भी पढ़ें:  ODI World Cup: Rohit Sharma को आई युवी की याद, अय्यर और केएल पर ये कहा

बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच का फायदा उठाने से चूकी विंडीज़ 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने वाली वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजों के सहायता देनी वाली पिच का फायदा नहीं उठा सकी और बड़ी मुश्किल से 8 विकेट पर 178 रनों तक पहुँच पाई। हालांकि कैरिबियाई टीम की शुरुआत अच्छी हुई, पहला ओवर करने आए अक्षर के पहले ही ओवर में उसके सलामी बल्लेबाजों ने 14 रन बटोरे। 

फ्लोरिडा, अमेरिका के लोडरहिल में खेले गए इस मैच में दूसरे ओवर में अर्शदीप ने खतरनाक मूड में नजर आ रहे काइली मायर्स को 17 रन पर पेवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद अर्शदीप ने पावर प्ले के आखिरी ओवर में दूसरे ओपनर ब्रेंडन किंग को भी 18 रन बनाने के बाद चलता कर दिया। 

ये भी पढ़ें: ODI World Cup 2023 के Schedule में किए गए बदलाव, अब 14 अक्तूबर को होगा IND vs PAK मैच

कुलदीप ने फिर दिखाया जलवा, रोकी वेस्टइंडीज की राह 

image credit google

पावर प्ले समाप्त होने के बाद गेंदबाजी करने आए कुलदीप ने एक बार फिर कैरेबियाई मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। कुलदीप ने एक ही ओवर में पहले शानदार फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन को पेवेलियन भेजा। उसके बाद इसी ओवर में कप्तान रोवमैन पावेल को भी आउट कर दिया। जिससे विंडीज़ टीम का स्कोर 57 रनों पर 4 विकेट हो गया। 

कुलदीप के दिए ये झटके वेस्टइंडीज को बहुत भारी पड़े, वो अंत तक इससे उबर नहीं पाया। अपने निर्धारित 20 ओवरों में वो इस बल्लेबाजों के लिए सहायक पिच पर जैसे तैसे 178 रनों तक पहुँच पाया, जोकि पिच को देखते हुए काफी कम था। उसके लिए शाई होप ने 45 और हेटमायर ने 61 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए अर्शदीप ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024 की संभावित तारीख आई सामने, जून में WI-USA में होगा आयोजन

गिल और जायसवाल ने जमाया रंग 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पिच का पूरा फायदा उठाया और वो किया जो वेस्टइंडीज बल्लेबाज नहीं कर सके। दोनों ने मिलकर वेस्टइंडीज गेंदबाजी को धत्ता बता दिया। कैरिबियाई गेंदबाज दोनों के आगे बिल्कुल  बेबस नजर आए और दोनों पर कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके। 

बल्लेबाजी के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी गेंदबाजी में भी बेअसर साबित हुए। दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे करते हुए शतकीय साझेदारी निभाई। जीत के मुहाने पर आकर ये साझेदारी तब टूटी, जब 165 रनों के स्कोर पर शुभमन गिल 77 रनों की पारी खेलकर पेवेलियन लौटे। 

ये भी पढ़ें: Shikhar Dhawan ने वापसी पर ये कहा, एशियन गेम्स में न चुनने से थे हैरान

इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर जीत की औपचारिकताएं पूरी कर दीं। टीम इंडिया ने ये लक्ष्य केवल 17 ओवरों में ही 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच यशस्वी ने नाबाद 84 रनों की पारी खेली उनके साथ तिलक 7 रन पर अविजित रहे। अब रविवार, 13 अगस्त को निर्णायक मुक़ाबला खेला जाएगा। 

#west indies #team india #IND VS WI #Asian Champions Trophy
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe