आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इस वक्त देखा जाए तो भारत के साथ-साथ कई विदेशी खिलाड़ियों को टीम में मजबूती देने के लिए शामिल किया गया है, जहां इस टूर्नामेंट का रोमांच और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है।

देखा जाए तो इस सीजन के आधे मुकाबले लगभग खेले जा चुके हैं लेकिन इस वक्त तीन ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जिन्हें करोड़ो की रकम के साथ फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में जोड़ा और यह बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। ऐसे में यह तय है कि अगले साल जब आईपीएल (IPL 2025) की नीलामी होगी तो इन्हें खरीदने में यह फ्रेंचाइजी एक फूटी कौडी़ भी बर्बाद नहीं करने वाली है।

IPL 2025: ग्लेन मैक्सवेल

IPL 2025

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल जो आईपीएल में इससे पहले आरसीबी के लिए खेलते थे, उनके खराब परफॉर्मेंस के कारण टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया, लेकिन पंजाब किंग्स में आने के बाद भी उनका फ्लॉप प्रदर्शन जारी है जो 6 मैच में अभी तक केवल 41 रन बना पाए हैं. जबकि टीम ने उन्हें 4.02 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ अपनी खेमे में जोड़ा।

लियम लिविंगस्टोन

इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी लियम लिविंगस्टोन इस सीजन (IPL 2025) अपने प्रदर्शन से अपनी टीम को काफी ज्यादा निराश कर रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए इस खिलाड़ी ने अभी तक सात मैचो में केवल 87 रन बनाए हैं। इस विस्फोटक बल्लेबाज को टीम ने 8.75 करोड रुपए की रकम के साथ जिस तरह के प्रदर्शन के लिए शामिल किया, अभी तक वह उस लय में नहीं दिखे। इस खिलाड़ी को खरीदना अब फ्रेंचाइजी को काफी ज्यादा महंगा पड़ रहा है जो हर मैच में टीम की नैया डूबा रहे हैं।

डेवोन काँन्वे

न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी डेवोन काँन्वे का बल्ला भी इस सीजन (IPL 2025) खामोश नजर आ रहा है। इसका असर यह है कि चेन्नई सुपर किंग की टीम इस वक्त इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन के कारण प्लेऑफ की रेस से काफी दूर हो चुकी है। कॉन्वे ने अभी तक चेन्नई सुपर किंग के लिए तीन मैंचो में केवल 94 रन बनाने का काम किया है, जो किसी भी मैच में अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। जबकि टीम ने खिलाड़ी को 6.25 करोड रुपए की मोटी रकम में शामिल किया जिन्हें अगले साल किसी भी हाल में टीम अपने साथ नहीं रखना चाहेगी।

Read Also: LSG vs DC: केएल राहुल ने लखनऊ को दिखाया आईना, दिल्ली ने घर में घुसकर लगाई लंका, अक्षर पटेल के इस मास्टर स्ट्रोक से जीती DC

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।