बुमराह, स्टार्क से लेकर कोहली तक Border-Gavaskar Trophy में ये खिलाड़ी होंगे आमने-सामने, इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त जंग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच Border-Gavaskar Trophy खेली जानी है और इसकी शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है। इस श्रृंखला में भारत और ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी आमने-सामने होने वाले हैं। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
IND vs AUS

Border-Gavaskar Trophy

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है। इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कई ऐसे प्लेयर्स हैं, जिन्हें एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए देखना बहुत ही दिलचस्प होने वाला है। इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, ट्रैविस हेड से लेकर भारत के जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली तक शामिल हैं। भारत के खिलाफ पिछले 10 सालों से ऑस्ट्रेलिया कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है और इस बार वे इस श्रृंखला को अपने नाम करना चाहेंगे। ऐसे में कुछ प्लेयर्स के बीच बहुत ही कड़ी दिलचस्प जंग देखने को मिल सकती है।

मिचेल स्टार्क बनाम यशस्वी जायसवाल 

इस टेस्ट सीरीज में भारत के लिए पारी की शुरुआत करते हुए यशस्वी जायसवाल करते हुए नजर आने वाले हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। ये दोनों पहली बार टेस्ट क्रिकेट में आमने-सामने आने वाले हैं लेकिन स्टार्क यशस्वी पर भारी पड़ सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह बनाम ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज 

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह किसी भी तरह की परिस्थिति में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं। बुमराह नए गेंद के साथ और भी घातक साबित होते हैं और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उनके संघर्ष करते हुए दिखाई दे सकते हैं। कंगारू टीम के लिए इसमें उस्मान ख्वाजा का नाम शामिल है, जो पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देंगे।

जोश हेजलवुड बनाम विराट कोहली 

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस फॉर्मेट में कंगारू टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं। कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं और पिछले 5 सालों में वे मात्र 2 शतक लगा सके हैं। ऐसे में जोश कोहली की खराब फॉर्म का फायदा उठा सकते हैं और इन दोनों के बीच की जंग देखना बहुत ही दिलचस्प होने वाला है।

 

READ MORE HERE :

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले चोटिल Shubman Gill पर बड़ी अपडेट आई सामने, अभ्यास के लिए पर्थ स्टेडियम....'

ICC World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए सबसे भयानक दिन आज, 2 फैंस ने कर ली थी खुदकुशी

‘हम हाइब्रिड मॉडल नहीं चाहते, भारत की सारी दिक्कतों का...’ Champions Trophy को लेकर PCB Chief Mohsin Naqvi ने स्पष्ट किया अपना पक्ष!

पीसीबी ने Champions Trophy से पहले Aaqib Javed को बनाया पाकिस्तान टीम का नया हेड कोच

Latest Stories