Vaibhav Suryavanshi: खेल में हमने कई खिलाड़ियों को अपना दबदबा बनाते हुए देखा है। वे लगातार अपने अच्छे प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करते हैं। हालांकि, वे अपना प्रभाव ऐसे समय में ही छोड़ पाते हैं, जब उनके पास अनुभव होता है। हालांकि, कई बार हमें ऐसा देखने को मिलता है, जब युवा खिलाड़ी अपना प्रभाव डालता है।

इसी कड़ी में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी(Vaibhav Suryavanshi) शामिल हैं, जिन्होंने आईपीएल 2025 में 35 गेंदों पर शतक जड़कर अपनी पहचान बनाई। उन्होंने गुजरात के खिलाफ मुकाबले में 38 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके 11 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी से हर कोई हैरान था क्योंकि इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से कई बड़े-बड़े शॉट खेले। ऐसे में हम बात करने वाले हैं 5 ऐसे खिलाड़ी की जिन्होंने कम उम्र में ही अपना जलवा दिखाया।

Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व दिग्गज बल्लेबा सचिन तेंदुलकर ने 17 साल की उम्र में ही इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था। उन्होंने 119 रन बनाए थे और मैच डॅॉ कराया था। इसके बाद से ही उनकी चर्चा होने लगी थी।

मार्टिना हिंगिस

स्विट्जरलैंड की स्टार खिलाड़ी मार्टिस हिंगिस ने टेनिस की दुनिया में 16 साल की उम्र में ही कमाल कर दिया था। उन्होंने इस उम्र में ऑस्टेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया था।

नादिया कोमानेसी

साल 1976 में नादिया कोमानेसी ने जिमनास्ट की दुनिया में इतिहास रच दिया था। उन्होंने 14 साल की छोटी उम्र में ही मॉन्ट्रियल ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था और सभी को हैरान किया था।

माइकल फेल्प्स

अमेरिका के माइकल फेल्प्स ने साल 2001 में 15 साल की उम्र में स्विमिंग में 200 मीटर को एक मिनट 54 सेकेंड में पार किया था और इसी के साथ इतिहास रच दिया था।

लियोनल मेस्सी

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेस्सी ने 16 साल की उम्र में अपने देश के लिए डेब्यू किया था। इसके अलावा इस खिलाड़ी ने 17 साल की उम्र में सीनियर लेवल पर पहला गोल किया।

Read More:

रोहित शर्मा के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर बधाईयों का लगा तांता, BCCI ने खास अंदाज में दी बधाई

CSK का खराब प्रदर्शन देख इस दिग्गज खिलाड़ी ने धोनी को दी रिटायरमेंट लेने की सलाह

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।