Team India: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने दुबई के मैदान पर एक और जीत दर्ज की। ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने न्यूजीलैंड को 44 रनों से रौंद दिया। शानदार प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया (Team India) की जमकर प्रशंसा हो रही है। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर बधाई दी। आगे इस आर्टिकल में हम उनके रिएक्शन पर चर्चा करने वाले हैं।
Team India की जीत पर दिग्गजों का ऐसा रहा रिएक्शन
बीते 2 मार्च को न्यूजीलैंड के विरुद्ध जीत पर टीम इंडिया (Team India) के लिए बधाइयों का तांता लग गया है। इंडियन क्रिकेट टीम से जुड़े कुछ दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रियाएं एक्स यानि ट्विटर पर साझा की। सचिन तेंदुलकर ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर लिखा,
"श्रेयस अय्यर ने एक महत्वपूर्ण पारी खेली, और वरुण चक्रवर्ती के जादू ने सुनिश्चित किया कि भारत मैच में आगे रहे। एक अच्छी टीम की जीत"
वहीं शिखर धवन का कहना है,
"क्या जीत है टीम इंडिया! पहली पारी में संघर्ष करने से लेकर शानदार वापसी करने तक, 250 रन का बचाव करते हुए साबित किया कि धैर्य और दृढ़ संकल्प से जीत मिलती है। श्रेयस अय्यर 79 और अक्षर पटेल 42 ने मंच तैयार किया, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने शानदार 5 विकेट लेकर अपना जादू चलाकर जीत पक्की कर दी। 4 स्पिनरों के साथ खेलने के साहसिक कदम के लिए कप्तान और कोच को बधाई, यह मैच जीतने की रणनीति साबित हुई। शाबाश लड़कों!"
सुरेश रैना,
"बधाई हो, टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए, शानदार प्रदर्शन। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े मुकाबले का इंतजार कर रहा हूं।"
इरफान पठान,
"हबीबी, दुबई आकर टीम इंडिया के खिलाफ खेलो। शाबाश लड़कों"
भुवनेश्वर कुमार,
"शानदार प्रदर्शन, टीम इंडिया! न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ एक अच्छी-खासी जीत। सेमीफ़ाइनल के लिए जीत की लय जारी रखें और देश को गौरवान्वित करें!"
यहां देखें ट्वीट:
What a win, Team India! From struggling in the first innings to staging a remarkable comeback, defending 250 proved that grit and determination lead to victory. @ShreyasIyer15’s 79 and @akshar2026’s 42 set the stage, while @chakaravarthy29 spun his magic with a stunning 5 wicket…
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) March 2, 2025
.@ShreyasIyer15 played an important innings, and @chakaravarthy29's spell made sure India stayed ahead.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 2, 2025
A good team win! 🇮🇳
Congratulations, Team India 🇮🇳 🙌 A fantastic performance to secure the semi-final spot. Looking forward to the big clash against Australia. 🏏🔥@BCCI #ChampionsTrophy2025 #TeamIndia https://t.co/jdDyiHhybN
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) March 2, 2025
Habibi come to Dubai to play against 🇮🇳 well done boys 👏
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 2, 2025
Brilliant performance, Team India! A well-deserved win against New Zealand. Qualified for the semi-finals—keep the momentum going and make the nation proud!
— Bhuvneshwar Kumar (@BhuviOfficial) March 2, 2025
Read More Here: