भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी का अनावरण किया। इस मौके पर BCCI के सचिव जय शाह और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी उपस्थित रहीं। यह नई जर्सी प्रसिद्ध जर्मन स्पोर्ट्सवियर ब्रांड एडिडास द्वारा तैयार की गई है।
पिछली जर्सी की तुलना में यह जर्सी कुछ बदलावों के साथ पेश की गई है। पहले की जर्सी पूरी तरह नीले रंग की थी और कंधों पर एडिडास की तीन पट्टियां थीं। इस बार इन पट्टियों को तिरंगे के रंगों से सजाया गया है। जर्सी का नीला रंग पहले की तुलना में थोड़ा हल्का है, लेकिन साइड पैनल्स में गहरे नीले रंग का उपयोग किया गया है।
BCCI ने इस नई जर्सी का वीडियो अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है। जर्सी लॉन्च के दौरान हरमनप्रीत कौर ने कहा, "मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मेरी उपस्थिति में नई जर्सी लॉन्च की गई। इसका लुक बेहद खास है, खासतौर पर कंधे पर तिरंगे का डिज़ाइन इसे और शानदार बनाता है।"
कैसे और कहा से ले सकते हैं नई जर्सी
बीसीसीआई के द्वारा लौंच ये नई जर्सी की अभी काफी ज्यादा तारीफ हो रही हैं। फैन्स इस जर्सी को जल्द से जल्द अपने पास मंगवाना चाहते है और इसी चीज को लेकर अब अपडेट सामने निकल कर आ गई हैं। सभी फैन्स के लिए खुशखबरी हैं क्योंकि फैन्स आसानी से इस जर्सी को घर बैठे मांगा सकते हैं।
INDIA'S NEW ODI JERSEY PRICE - 5,999RS.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 2, 2024
- It's available on Adidas website! 🇮🇳 pic.twitter.com/vCvOf62x3O
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सभी फैन्स एडिडास की वेबसाइट से घर बैठे इस जर्सी को ऑनलाइन आर्डर कर खरीद सकते हैं। इस जर्सी को आप मात्र 5999 में खरीद सकते हैं जो कुछ ही दिनों में अपने घर पर डिलीवर हो जाएगी।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।