कितने रुपए में खरीद सकते हैं Team India की नई ऑडीआई जर्सी? कहाँ से खरीदें? जानिए सभी सवालों के जवाब

Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी का अनावरण किया था। ये जर्सी अब फैंस घर बैठे अपने लिए खरीद सकते हैं।

author-image
By Priyanshu Kumar
Team India New ODI Jersey

Team India New ODI Jersey

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी का अनावरण किया। इस मौके पर BCCI के सचिव जय शाह और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी उपस्थित रहीं। यह नई जर्सी प्रसिद्ध जर्मन स्पोर्ट्सवियर ब्रांड एडिडास द्वारा तैयार की गई है। 

पिछली जर्सी की तुलना में यह जर्सी कुछ बदलावों के साथ पेश की गई है। पहले की जर्सी पूरी तरह नीले रंग की थी और कंधों पर एडिडास की तीन पट्टियां थीं। इस बार इन पट्टियों को तिरंगे के रंगों से सजाया गया है। जर्सी का नीला रंग पहले की तुलना में थोड़ा हल्का है, लेकिन साइड पैनल्स में गहरे नीले रंग का उपयोग किया गया है। 

BCCI ने इस नई जर्सी का वीडियो अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है। जर्सी लॉन्च के दौरान हरमनप्रीत कौर ने कहा, "मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मेरी उपस्थिति में नई जर्सी लॉन्च की गई। इसका लुक बेहद खास है, खासतौर पर कंधे पर तिरंगे का डिज़ाइन इसे और शानदार बनाता है।"

कैसे और कहा से ले सकते हैं नई जर्सी

बीसीसीआई के द्वारा लौंच ये नई जर्सी की अभी काफी ज्यादा तारीफ हो रही हैं। फैन्स इस जर्सी को जल्द से जल्द अपने पास मंगवाना चाहते है और इसी चीज को लेकर अब अपडेट सामने निकल कर आ गई हैं। सभी फैन्स के लिए खुशखबरी हैं क्योंकि फैन्स आसानी से इस जर्सी को घर बैठे मांगा सकते हैं। 


आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सभी फैन्स एडिडास की वेबसाइट से घर बैठे इस जर्सी को ऑनलाइन आर्डर कर खरीद सकते हैं। इस जर्सी को आप मात्र 5999 में खरीद सकते हैं जो कुछ ही दिनों में अपने घर पर डिलीवर हो जाएगी। 

 

READ MORE HERE :

Rohit Sharma की पत्नी Ritika Sajdeh ने किया अपने नवजात बच्चे के नाम का खुलासा

Jay Shah ने आज से संभाला ICC Chairman का पद, जानिए क्या है इसके मायने?

'यहाँ आकर पाकिस्तानियों के आंसुओं का मजा लें' Jay Shah के आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद फैंस के रिएक्शन, देखें मजेदार मीम्स

Jay Shah बने आईसीसी के नए चेयरमैन, जानिए उनके सफर की कहानी, देखें बियोग्राफी

 

 

#team india's new jersey #BCCI #team india #Team India New Jersey
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe