Smriti Mandhana ने डाइविंग करते हुए लिया जबरदस्त कैच: देखें वीडियो

Smriti Mandhana Took a Tremendous Catch: एडिलेड के करेन रोल्टन ओवल में महिला बिग बैश लीग (WBBL) 2024 के मैच नंबर 32 में जब एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पर्थ स्कॉर्चर्स के साथ मुकाबला खेला। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
FULL VIDEO Smriti Mandhana Took a Tremendous Catch

FULL VIDEO Smriti Mandhana Took a Tremendous Catch

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Smriti Mandhana Took a Tremendous Catch: एडिलेड के करेन रोल्टन ओवल में महिला बिग बैश लीग (WBBL) 2024 के मैच नंबर 32 में जब एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पर्थ स्कॉर्चर्स के साथ मुकाबला खेला, तब भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आउटफील्ड में एक शानदार कैच पकड़ा। मंगलवार (19 नवंबर 2024) को 28 वर्षीय स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने जबरदस्त एथलेटिकिज्म दिखाया और स्ट्राइकर्स को कार्ली लीसन को आउट करने में मदद की, जब उनकी टीम मजबूत स्थिति में थी। जिसका वीडियो भी इंटरनेट पर अब वायरल हो रहा है।

FULL VIDEO Smriti Mandhana Took a Tremendous Catch

आपको बताते चलें कि स्कॉर्चर्स के रन-चेज़ में 15वें ओवर की पहली गेंद पर अमांडा-जेड वेलिंगटन ने लीसन का विकेट लिया, लेकिन स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के प्रयासों से यह संभव नहीं होता। लेग स्पिनर ने ऑफ स्टंप के बाहर एक गेंद फेंकी और लीसन ने कवर के ऊपर से इनसाइड-आउट शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन लीसन ने गेंद को गलत टाइम किया और उसे हवा में उछाल दिया। मिड-ऑफ पर खड़ी मंधाना ने दोनों हाथों से कैच लेने के लिए अपना संयम बनाए रखा।

वह पीछे की ओर गई, अपनी नज़रें गेंद पर रखी, डाइव लगाई और सुनिश्चित किया कि वह कैच को हाथ से न जाने दे। स्कोचर्स के खिलाफ स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) द्वारा लिया गया यह एकमात्र कैच नहीं था। चौथे ओवर में उन्होंने बेथ मूनी का कैच लिया, जिससे जिम्बाब्वे की एनेसु मुशांगवे को उनका पहला विकेट मिला। इसके बाद उन्होंने 14वें ओवर में ताहलिया मैकग्राथ को मिकायला हिंकले को आउट करने में मदद की।

गौरतलब है कि फील्डर के रूप में अपने अविश्वसनीय काम के अलावा स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया। स्ट्राइकर्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया, जिसके बाद बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने 29 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाए। वह 9.4 ओवर में शुरुआती विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी में भी शामिल रहीं। दरअसल सोफी डिवाइन की गेंद पर मंधाना के आउट होने के बाद स्ट्राइकर्स ने छह विकेट खोकर 169 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया। बाद में स्ट्राइकर्स ने स्कॉर्चर्स को आठ विकेट खोकर 139 रन पर रोककर मैच 30 रन से जीत लिया।

 

 

READ MORE HERE :

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले चोटिल Shubman Gill पर बड़ी अपडेट आई सामने, अभ्यास के लिए पर्थ स्टेडियम....'

ICC World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए सबसे भयानक दिन आज, 2 फैंस ने कर ली थी खुदकुशी

‘हम हाइब्रिड मॉडल नहीं चाहते, भारत की सारी दिक्कतों का...’ Champions Trophy को लेकर PCB Chief Mohsin Naqvi ने स्पष्ट किया अपना पक्ष!

पीसीबी ने Champions Trophy से पहले Aaqib Javed को बनाया पाकिस्तान टीम का नया हेड कोच

#Smriti Mandhana
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe