Gaddafi Stadium Opening Ceremony: पिछले कुछ समय से चर्चाओं में रहा पाकिस्तान में स्थित गद्दाफी स्टेडियम आखिरकार बनकर तैयार हो चुका है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक उद्घाटन समारोह का आयोजन किया है। इसमें पाकिस्तान के कई सारे आर्टिस्ट शिरकत कर कार्यक्रम में चार चांद लगाने का काम करेंगे। कब और कितने बजे से इस इवेंट की शुरुआत होगी, आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानने वाले हैं।

Gaddafi Stadium Opening Ceremony: ये सितारे करेंगे परफॉर्म

गद्दाफी स्टेडियम आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कुछ मैचों की मेजबानी करेगा। हालांकि उससे पहले यहां त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन किया जाएगा। इसमें पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका हिस्सा लेगी। 8 फरवरी को पहला मुकाबला जाएगा। वहीं इससे एक दिन पूर्व संध्या पर उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाने वाला है।

जानकारी के लिए बता दें कि 6 फरवरी को पीसीबी ने बताया कि लाहौर में स्थित इस स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और यह चैंपियंस ट्रॉफी व त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने यह दावा किया कि यह काम रिकॉर्ड 117 दिनों में समाप्त हुआ। बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 12 फरवरी के दिन आईसीसी को यह स्टेडियम सौंप देगी।

अब 7 फरवरी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ अपने हाथों से गद्दाफी स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत पाकिस्तान के समयानुसार शाम 5.30 बजे और भारतीय समयानुसार 6 बजे होगी। इस खास इवेंट में पाकिस्तान के आर्टिस्ट जैसे- अली जफर, आइमा बेग और आरिफ लोहार समेत कई अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुती से ओपनिंग सेरेमनी को और आकर्षक बना देंगे।

यहां देखें वीडियो:

IND vs ENG 1st ODI Match: भारत की जीत के कौनसे 5 खिलाड़ी थे हीरो, देखें लिस्ट!

Shubman Gill की नेट वर्थ जानकर हो जाएंगे हैरान, पंजाब में आलीशान बंगला, महंगी-महंगी गाड़ियां और बहुत कुछ

IND vs ENG 1st ODI Match: जीत से कप्तान रोहित शर्मा का सीना हुआ चौड़ा, मैच के बाद इन खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

"मैं तैयार था....." Axar Patel ने बताया कि वें टॉप आर्डर में बल्लेबाज़ी करने के लिए थे तैयार, जानिए क्या कहा!