पाकिस्तान के हेड कोच पद से Gary Kirsten ने दिया इस्तीफा! अब यह दिग्गज बन सकता है नया कोच

पाकिस्तान ने हाल ही में Gary Kirsten को अपना सफेद गेंद का मुख्य कोच नियुक्त किया था। हालाँकि, अब वे हेड कोच के पद से इस्तीफा दे सकते हैं और उनके स्थान पर आकिब जावेद को टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
Gary Kirsten Pakistan Head Coach

Gary Kirsten

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Gary Kirsten to quit Pakistan Head Coach: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक बार फिर से उथल-पुथल देखने को मिल सकता है। दरअसल, पाकिस्तान में लगातार बदलाव देखने को मिलते हैं और खिलाड़ियों के आपस में झगड़े की बात सामने आती है। तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में भी लगातार बदलाव होते हैं और बोर्ड के अध्यक्ष बदलते रहते हैं। अब ऐसा ही कुछ मामला हेड कोच को लेकर भी सामने आया है। दरअसल, पाकिस्तान के सफेद गेंद के कोच मौजूदा समय में गैरी कर्स्टन हैं।

अब ऐसी खबरें सामने आ रही है कि कर्स्टन इस पद से इस्तीफा दे सकते हैं। साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज कस्टर्न और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच मतभेद की खबरें सामने आ रही हैं। PCB कस्टर्न के मुताबिक कार्य नहीं कर रहा है और इसी वजह से उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है। इसके अलावा नवंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी गैरी कर्स्टन पाकिस्तानी टीम के साथ नहीं जाएंगे।

हेड कोच के पद से इस्तीफा दे सकते हैं Gary Kirsten

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कोचिंग स्टाफ को लेकर कुछ बातचीत की थी। हालांकि, PCB ने उनकी बातों को मानने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया था। पूर्व अफ्रीकी बल्लेबाज और पाकिस्तानी कोच ने डेविड रीड को हाई परफार्मेंस कोच नियुक्त करने की बात कही थी। इसके बाद PCB ने उनके इस सुझाव को भी  मानने से इनकार कर दिया था।

इसके अलावा कुछ अन्य जगहों पर भी गैरी कर्स्टन और PCB के बीच मतभेद हुआ। इसी को ध्यान में रखते हुए कर्स्टन ने अब हेड कोच के पद से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है। जल्द ही उनके पाकिस्तानी कोचिंग स्टाफ से बाहर होने की खबरें सामने आ सकती है। हालांकि, इस पर अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड या फिर गैरी कर्स्टन की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी नहीं जाएंगे गैरी कर्स्टन

बता दें कि पाकिस्तान को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। जहां पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की T20 सीरीज खेली जानी है। इसके तुरंत बाद मेन इन ग्रीन को जिम्बाब्वे का भी दौरा करना है, जहां पर ठीक इतने ही मुकाबले खेले जाने हैं। ऐसे में अब यह खबर सामने आ रही है कि गैरी कर्स्टन इन दोनों दौरों पर नहीं जा रहे हैं और वो इस्तीफा सौंप सकते हैं।

 

 

READ MORE HERE :

IPL 2025 CSK RETENTION LIST: एमएस धोनी सहित इन खिलाड़ियों को चेन्नई ने किया रिटेन, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2025 Mumbai Indians RETENTION LIST: मेगा ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी मुंबई इंडियंस, देखें लिस्ट!

IPL 2025 Gujarat Titans RETENTION LIST: मेगा ऑक्शन से पहले इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी गुजरात! जानें किन-किन प्लेयर्स का नाम शामिल

IPL 2025 SUNRISERS HYDERABAD RETENTION LIST: कमिंस, क्लासेन और हेड में से किसे रिटेन करेगी हैदराबाद? देखें पूरी लिस्ट

#Pakistan Cricket Board #Pakistan Cricket Team #Garry Kirsten
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe