भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा अपने प्रथम श्रेणी करियर का अंतिम मैच खेल रहे हैं, और इस खास मौके पर बंगाल क्रिकेट टीम ने उन्हें भावुक विदाई दी। जब साहा मैदान पर उतरे, तो उनके सम्मान में खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया और क्रिकेट जगत ने इस अनुभवी खिलाड़ी को सम्मानित किया।
भावुक विदाई का खास पल
बीसीसीआई डोमेस्टिक के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने इस विशेष पल का एक वीडियो साझा किया, जिसमें बंगाल टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ रिद्धिमान साहा को फेलिसिटेशन (सम्मान समारोह) में शामिल कर रहे हैं। यह वीडियो क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बेहद भावुक कर देने वाला है, क्योंकि साहा का करियर भारतीय घरेलू क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार रहा है।
रिद्धिमान साहा का करियर
रिद्धिमान साहा ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अहम भूमिका निभाई और लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए मुख्य विकेटकीपर-बल्लेबाज रहे। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए वर्षों तक शानदार प्रदर्शन किया और अपनी विकेटकीपिंग के लिए दुनियाभर में पहचान बनाई। उनके शानदार करियर में कई यादगार पारियां और विकेट के पीछे अविश्वसनीय कैच शामिल हैं।
A special and emotional farewell 🫂
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 31, 2025
Guard of honour and felicitation for Bengal wicketkeeper-batter Wriddhiman Saha who is playing his final First-class match 👏👏#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank | @Wriddhipops
Scorecard ▶️ https://t.co/GAuG6Mqk8H pic.twitter.com/DGCJRh4QWT
क्रिकेट जगत की प्रतिक्रिया
साहा को विदाई देने के इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर भी उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं। फैंस और क्रिकेट दिग्गजों ने उनके योगदान को याद करते हुए धन्यवाद और सम्मान व्यक्त किया है। रिद्धिमान साहा का क्रिकेट से यह अलविदा जरूर भावुक कर देने वाला है, लेकिन उनका योगदान हमेशा भारतीय क्रिकेट के सुनहरे पन्नों में दर्ज रहेगा।
Read More Here:
इंग्लैंड तक पहुंची Mumbai Indians, ‘द हंड्रेड’ की ओवल इनविंसिबल्स में खरीदी हिस्सेदारी
पाकिस्तान की फिर होगी बेइज्जती? ICC सरेआम लगाएगी फटकार! Champions Trophy से जुड़ा है मामला
नहीं हो पाएंगे समय से पाकिस्तान के स्टेडियम तैयारी! Champions Trophy से पहले सामने आई बड़ी रिपोर्ट