16 अप्रैल 2024 को आईपीएल का मैच नंबर 31 kolkata knight riders और Rajasthan Royals के बीच खेला गया, जिधर राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से जीत दर्ज की l कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहली इन्निंग्स में 223 रन बनाये जिसका अधिकतर श्रेय सुनील नारायण को जाता है l सुनील नारायण ने कल शानदार पारी खेली जिधर उन्होंने 56 गेंद में 109 रन बनाये I
सुनील नारायण इस आईपीएल में खुदको एक बेहतरीन बल्लेबाज़ साबित कर रहे है जिसका श्रेय कोलकाता के उपदेशक गौतम गंभीर को जाता है l Gautam Gambhir की कोलकाता में वापसी ने नारायणको बैटिंग में पदोन्नति करना सही समझा जिसका परिणाम टीम के लिए अभी तक सही साबित हो रहा है l नारायण अपनी खुद की परफॉरमेंस से खुश है और उसके लिए वो गंभीर को शुक्रगुज़ार मानते है l
सुनील नारायण ने कहा की ," मेरेको लगा था की ये एक मज़ाक है क्युकी मैंने काफी साल से ओपन नहीं किया है l कुछ साल पहले किया था पर मेरेको भरोसा नहीं था पर गौतम गंभीर के वापिस आने के बाद उन्होंने मेरेको आत्मविश्वास दिया की में अच्छा कर सकता हु l मेरेको टीम को एक अछि शुरुवात देनी थी भले जैसी भी परिस्थिति हो l हम सबको पिच समझ आ गया था की ये आसान नहीं होगी पर हमको पॉवरप्ले का सही उपयोग करना पढ़ेगा, साथ ही साथ जल्दी विकेट लेना का भी प्रयास करना पढ़ेगा ताकि उनको हम कम से कम रन बनाने दे l" कोटेड बी इंडिया टुडे l
नारायण की दमदार परफॉरमेंस ने उनको सुर्खियों में ही नहीं ऑरेंज कैप की रेस में भी शामिल करा दिया है जिसपर वो तीसरे नंबर पर आते है विराट कोहली और रियान पराग के बाद | नारिने से जब ये पुछा गया की क्या वो इस साल t20 वर्ल्ड कप खेलेंगे तो उसपर उन्होंने बोला की वो घर बैठ के वर्ल्ड कप देखेंगे l
कल के मैच हरने के बाद कोलकाता पॉइंट्स टेबल पर तो दूसरे नंबर पर है पर क्या सुनील नारायण अपनी अद्भुत परफोर्मेस आईपीएल के पुरे सीजन जारी रख पाएंगे और कोलकाता नाइट राइडर्स को वापिस जीत दिला पाएंगे l
Read more here :
KOHLI के कारन JAISWAL T20 WORLD CUP से बहार!
ROHIT SHARMA-VIRAT KOHLI करेंगे OPEN, INDIA T20 WORLD CUP SQUAD UPDATE
GT vs DC, IPL 2024, Match 32: हेड to हेड, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट
https://www.sportsyaari.com/ipl-2024/rr-vs-kkr-sunil-narine-created-history-in-ipl-left-rohit-behind-4486401